नई दिल्ली: भारत ने रविवार को अफगानिस्तान को कोरोना वायरस के टीके की 5,00,000 खुराक भेजी है . अफगानिस्तान (Afghanistan) ने टीका भेजने के लिये आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सहृदयता और दोनों देशों के बीच मजबूत गठजोड़ की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. अधिकारियों ने बताया कि भारत ने भेंट स्वरूप कोरोना वायरस के टीके की खेप भेजी है.
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमर ने अपने ट्वीट में टीके की खेप भेजने और महामारी को फैलने से रोकने में मदद करने के लिये अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर , भारत के लोगों और सरकार के प्रति आभार प्रकट किया. यह भी पढ़े: Corona Vaccine: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, कोविड-19 के 7 और टीके विकसित कर रहा है भारत
अतमर ने भारत के सहयोग को सहृदयता और मजबूत गठजोड़ की प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रतीक बताया. भारत की ओर से भेजे गए कोरोना वायरस के टीके की खेप को अफगानिस्तान के कार्यकारी लोक स्वास्थ्य मंत्री वाहीद मजरोह ने काबुल में भारतीय दूतावास के प्रभारी रघुराम एस से ग्रहण किया