Pune Road Accident: शराब के नशे में कार सवार ने लोगों को मारी टक्कर, 12 लोग हुए घायल, पुणे में सदाशिवपेठ के एक्सीडेंट का CCTV आया सामने
Credit-(X,@pulse_pune)

पुणे, महाराष्ट्र: शहरों से रोजाना एक्सीडेंट की अलग अलग घटनाएं सामने आती है. ऐसी ही एक घटना का सीसीटीवी पुणे शहर के सदाशिवपेठ से सामने आया है. जहां पर एक कार सवार ने चाय की टपरी के पास खड़े लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है तो वही इसमें 2 युवक भी शामिल है, जो एमपीएससी की तैयारी कर रहे थे. इस घटना के बाद लोगों ने कार सवार को दबोच लिया. बताया जा रहा है की कार चालक नशे में था. इस मामले में कार चालक, कार के मालिक और एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @pulse_pune नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Pune Road Accident: ट्रैक्टर चालक की बड़ी लापरवाही! सड़क से जा रही युवतियों को मारी टक्कर, बाल बाल बची जान, पुणे जिले के उंदरी मार्ग का वीडियो आया सामने (Watch Video)

कार चालक ने 12 लोगों को मारी टक्कर

क्या है पुरी घटना?

जानकारी के मुताबिक़ घटना उस वक्त हुई जब कार के मालिक दिगंबर शिंदे ने अपनी कार की चाबी गाड़ी में ही छोड़ दी थी और बाहर चला गया था. इस दौरान, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के जयराम मुळे ने अपने दोस्त राहुल गोसावी के साथ मिलकर नशे की हालत में कार लेकर निकल पड़ा और सदाशिव पेठ क्षेत्र में लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम की तैयारी कर रहे छात्र भी घायल हुए हैं. इस मामले में कार चालक जयराम मुले, मालिक दिगंबर शिंदे और उसके सहयोगी राहुल गोसावी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

चालक नशे में था

पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि चालक जयराम मुळे दारू के नशे में था, जिसकी पुष्टि मेडिकल जांच से हुई है. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 125(A), 125(B), 281, और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा.