Fatehpur Shocker: फतेहपुर में बर्बरता! चोरी के शक में युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा, घटना का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@VistaarNews)

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जिले के छिमी गांव में एक बर्बरता की घटना सामने आई है. जहांपर एक युवक को चोरी के शक में पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा गया. बताया जा रहा है कि युवक खेत में जा रहा था और इस दौरान गांव के लोगों ने उसको पकड़ लिया.इसके बाद बेरहमी से उसके साथ मारपीट की गई. इस दौरान एक युवक जब बीच बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. पुलिस ने युवक को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है. पीड़ित युवक का नाम नरेश पासवन बताया जा रहा है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जब वह खेत जा रहा था, तब चोरी का आरोप लगाकर उसे पकड़ लिया गया और उसे पेड़ पर उल्टा लटकाकर उसे पीटा गया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: फतेहपुर जिले के धर्मदासपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर खुनी संघर्ष, जमकर बरसाएं लाठी और डंडे, वीडियो आया सामने

युवक के साथ बेरहमी से मारपीट

खेत जा रहे युवक को ग्रामीणों ने घेरा

फतेहपुर जिले के छिमी गांव में शुक्रवार रात को 30 साल का नरेश पासी जब अपने खेत की ओर जा रहा था, तभी कुछ ग्रामीणों ने उसे चोरी के शक में घेर लिया. बिना कुछ सुने समझे, लोगों ने उस पर हमला कर दिया. ग्रामीणों की भीड़ ने नरेश को गांव के बीच एक नीम के पेड़ से उल्टा लटका दिया. फिर उसके कपड़े उतरवाए गए और उसे डंडों, लात-घूंसों से तब तक पीटा गया, जब तक वह बेसुध नहीं हो गया. भीड़ में कोई उसे बचाने आगे नहीं आया, बल्कि लोग मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे.

बचाने आए युवक पर भी हमला

घटना के दौरान गांव के ही विजय सिंह वहां पहुंचे और जब उन्होंने नरेश को छुड़ाने की कोशिश की, तो गुस्साई भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया.उन्हें सिर में गहरी चोट आई, जिसके बाद वह किसी तरह वहां से जान बचाकर निकले.

पुलिस पहुंचते ही भाग खड़े हुए हमलावर

पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, रात में ही टीम मौके पर पहुंची.तब तक नरेश की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी. पुलिस ने उसे खागा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे तत्काल कानपुर रेफर कर दिया.अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना में शामिल 7 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 5 से 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल की छानबीन और आरोपियों की तलाश में जुटी है.