
लातूर, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के लातूर शहर से एक हैरान करनेवाला वीडियो सामने आया है. जहांपर एक महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने ट्रिपल सीट गाड़ी पर बैठकर जा रही लड़कियों से मारपीट की.
तीन युवतियां एक ही स्कूटी पर तेज रफ्तार से ट्रिपल सीट जा रही थीं. ये नजारा ट्रैफिक ड्यूटी पर मौजूद महिला पुलिस कांस्टेबल की नजर में आया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई की. बताया जा रहा है की इन युवतियों का कर्मी ने पीछा किया और उन्हें रोका, इसके बाद एक युवती को उसने सभी के सामने थप्पड़ भी जड़ दिया. इस दौरान युवती को उसने काफी बुरा भला कहा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ट्रैफिक पुलिस युवती से कहती है कि गाड़ी आड़ी तिरछी चलाने की क्या जरुरत थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News15marathi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Kalyan Shocker: रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक सवार को ट्रैफिक पुलिस ने रोका, युवक ने कॉलर पकड़कर जमकर की मारपीट, कल्याण के शहाड़ का वीडियो आया सामने;VIDEO
युवती के साथ महिला ट्रैफिक पुलिस ने की मारपीट
✅ कानाखाली #आवाज काढला ना तो तुमच्या #कायम लक्षात राहिल.!
* #नियम मोडीत #ट्रिपलसीट जाणाऱ्या तरुणींना #महिला कॉन्स्टेबलने भररस्त्यात बदडलं...#latur #news15marathi #shortnews #marathi #marathinews #LatestNews #UPDATE #marathiupdate pic.twitter.com/ZKPw9f8zX0
— NEWS15 मराठी (@News15marathi) June 23, 2025
खुलेआम युवती को लगाई डांट-फटकार
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कांस्टेबल ने युवतियों से सख्त लहजे में सवाल किए 'रेसिंग लाइसेंस किसने दिया?'क्या जान की कीमत नहीं पता?' इस दौरान कांस्टेबल ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.
युवतियों ने माफी मांगी
महिला कांस्टेबल की डांट के बाद लड़कियों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और स्कूटी वापस मांगी. लेकिन अधिकारी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने दो-तीन थप्पड़ और जड़ दिए.युवतियों के चेहरे पर डर और शर्म दोनों साफ झलक रहे थे.