Kalyan Shocker: रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक सवार को ट्रैफिक पुलिस ने रोका, युवक ने कॉलर पकड़कर जमकर की मारपीट, कल्याण के शहाड़ का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@JaiMaharashtraN)

कल्याण, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के कल्याण शहर के शहाड़ से एक वीडियो सामने आया है. जिसमेंएक ट्रैफिक पुलिस और एक युवक के बीच हाथापाई हो रही है और इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस युवक को थप्पड़ जड़ देता है और इसके बाद युवक भी पुलिस को थप्पड़ लगाता है.ये घटना 17 जून की रात, शहाड अहिल्यानगर फ्लाईओवर के पास की बताई जा रही है. इस दौरान देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस और युवक ने एक दुसरे की कॉलर पकड़कर रखी हुई और इसी दौरान युवक को ट्रैफिक पुलिस कर्मी थप्पड़ लगा देता है. इसके बाद युवक भी उसको मारता है. दोनों की इस मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने इन दोनों को अलग किया.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @JaiMaharashtraN नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Pune Shocker: पुणे के नेरे गांव में प्रशासन की बड़ी लापरवाही! ड्रेनेज प्रोजेक्ट के दौरान बंद की सड़क, गड्ढे में गिरा बाइक सवार (Watch Video)

ट्रैफिक  पुलिस  के साथ मारपीट

रॉन्ग साइड से बाइक चला रहा था युवक

जानकारी के मुताबिक़ घटना के समय ट्रैफिक कांस्टेबल सचिन ओंबसे ट्रैफिक को नियंत्रित कर रहे थे. उन्होंने एक बाइक सवार युवक मयूर केणे को गलत दिशा में जाते हुए देखा और उसे रोका. जब ओंबसे ने युवक को सही रास्ते से जाने की हिदायत दी, तो वह भड़क गया और बहस करने लगा.देखते ही देखते दोनों में काफी विवाद हो गया और मयूर ने कांस्टेबल की कॉलर पकड़ ली, धक्का दिया और उन्हें गाली देने लगा. लोगों  के अनुसार, युवक लगातार अपशब्द कहता रहा और बोला,मुझ पर हाथ उठाया? अब तुझे देखता हूं.इतना ही नहीं, उसने एक पत्थर उठाकर पुलिसकर्मी पर हमला करने की कोशिश भी की.हालात बिगड़ते देख दूसरे ट्रैफिक पुलिसकर्मी और आसपास मौजूद लोग तुरंत बीच में आए और किसी तरह युवक को काबू में किया.

युवक के खिलाफ मामला दर्ज

इस घटना के बाद आरोपी मयूर केणे के खिलाफ महात्मा फुले चौक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. उस पर कर्मचारी पर हमला, शासकीय कार्य में बाधा और गंभीर धमकी देने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.