Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक खेत की खुदाई के दौरान तलवारें, बंदूकें, कटार और भाले जैसे पुराने हथियार मिलने का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में खेत में सजे हुए ये प्राचीन हथियार दिखाई दे रहे हैं, जिन पर जंग लगी हुई है और वे सैकड़ों साल पुराने लगते हैं. जानकारी के अनुसार, खुदाई के दौरान लगभग 21 तलवारें, 13 बंदूकें और कई अन्य प्रकार के हथियार मिले हैं. ये हथियार देखने में बेहद पुराने और जंग लगे हुए हैं, जो उनकी ऐतिहासिकता को दर्शाते हैं. खुदाई में इतनी बड़ी संख्या में हथियारों का मिलना, इलाके के लिए चर्चा का विषय बन गया है.
नीय लोगों के अनुसार, ये हथियार किसी समय विशेष पर हुई किसी ऐतिहासिक घटना का संकेत हो सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे क्षेत्र के इतिहास और उसकी सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ी कई नई जानकारी सामने आ सकती है.
शाहजहांपुर में खेत से हथियारों का खजाना बरामद
खेत से निकला हथियारों का खजाना
शाहजहांपुर, यूपी में एक खेत की जुताई चल रही थे। खेत से 21 तलवारें, 13 बंदूक, खंजर-भाले निकले हैं। ये हथियार सैकड़ों वर्ष पुराने प्रतीत हो रहे हैं। पुरातत्व विभाग को सूचना दी गई। pic.twitter.com/jz9UdO2BP3
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 7, 2024
हालांकि, ASI के विशेषज्ञों के आने के बाद ही इन हथियारों की असली उम्र, उनका निर्माण समय और उनके इतिहास की सटीक जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल ये हथियार सुरक्षा में रखे गए हैं, ताकि आगे की जांच में कोई रुकावट न हो. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और इन प्राचीन वस्तुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दें.