![Shahjahanpur District Jail: यूपी के शाहजहांपुर जिला कारागार जेल में बंद मुस्लिम कैदियों ने पेश की मिसाल! नवरात्री का रखा व्रत Shahjahanpur District Jail: यूपी के शाहजहांपुर जिला कारागार जेल में बंद मुस्लिम कैदियों ने पेश की मिसाल! नवरात्री का रखा व्रत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/10/navratri-380x214.jpg)
Shahjahanpur District Jail: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जिला कारागार में 27 मुस्लिम कैदियों के अलावा फांसी की सजा का सामना कर रही एक ब्रिटिश महिला ने नवरात्र के दौरान सभी दिन व्रत रखकर पूजा की. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि कारागार में कैद की सजा काट रहे मुस्लिम समुदाय के 27 पुरुषों ने हिंदुओं की तरह नवरात्र के दिनों में व्रत रखा और अष्टमी के दिन पूजा की.
उन्होंने बताया कि एक ब्रिटिश महिला कैदी रमनदीप कौर ने भी यहां नवरात्र में मां की आराधना करते हुए व्रत रखे।महिला ने ब्रिटेन से यहां आकर पुवाया में एक सितंबर 2016 को अपने पति की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वह जेल में बंद है।रमनदीप कौर को 2023 में फांसी की सजा सुनाई गयी थी. यह भी पढ़े: Video: कलाकार शुभ्रा चंद ने नवरात्री से पहले कोलकाता में शुद्ध सोने की पन्नी से मां दुर्गा का चेहरा किया चित्रित, देखें वीडियो
जेल अधीक्षक ने जेल में बंद मुस्लिम कैदियों के हवाले से बताया कि जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने व्रत क्यों रखे तो उन्होंने (कैदियों ने) बताया कि सब भगवान एक ही हैं इसलिए उन्होंने व्रत रखे।
लाल ने बताया कि जेल में कुल 217 कैदियों ने व्रत रखे, जिनमें से 29 मुस्लिम तथा कुछ सिक्ख के अलावा 17 महिलाओं ने भी व्रत रखा.
उन्होंने बताया कि इस दौरान इन लोगों को खाने के लिए रोजाना 750 ग्राम उबले आलू, 500 ग्राम दूध तथा फलों के अलावा चीनी दी गई और जेल की ओर से पूजा सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)