Man Hanging on Car Bonnet: तेज रफ्तार कार के बोनट पर लटका दिखा शख्स, पुणे के विमान नगर का वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@traffic_truth)

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे शहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद लोग हैरान हो गए है. एक शख्स कार के बोनट पर लटका हुआ है और कार चालक तेज रफ़्तार से कार चला रहा है.

युवक चलती कार की क्षतिग्रस्त विंडशील्ड से लटका हुआ दिखाई दिया.यह घटना पुणे के विमान नगर इलाके में सुबह करीब 10:40 बजे घटी, जिसका वीडियो एक डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ और इंटरनेट पर वायरल हो गया.इस घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग सकते में आ गए.कार की टूटी हुई विंडशील्ड से चिपका हुआ युवक सड़क पर तेज़ी से भागती कार के साथ दिखाई दिया. लोगों ने इसे सड़क सुरक्षा की गंभीर विफलता बताया और आक्रोश व्यक्त किया.

ये स्टंट है या फिर एक्सीडेंट के बाद युवक लटका हुआ है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @traffic_truth नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Mumbai Video: कार के बोनट पर लटका शख्स, ड्राइवर ने नहीं रोकी गाड़ी, मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे का वीडियो आया सामने

कार के बोनट पर लटका शख्स

रोड रेज या फिर कुछ और?

हालांकि अभी इस घटना के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्राथमिक तौर पर इसे रोड रेज माना जा रहा है . जो कि पुणे की सड़कों पर अब आम होता जा रहा है.पिछले कुछ सालों में पुणे में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां चालकों ने ट्रैफिक चेकिंग से बचने के लिए पुलिसकर्मियों को गाड़ी के बोनट पर घसीटा है. हालांकि इस घटना में पुलिस की कोई भूमिका नहीं थी, फिर भी लापरवाही की हद ने सभी को चिंता में डाल दिया है.

पश्चिम पुणे में राजनीतिक रैली से सड़क जाम

जहां पूर्व पुणे के विमान नगर में यह घटना हो रही थी, वहीं शहर के पश्चिमी हिस्से में बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एनसीपी (अजित पवार गुट) की स्थापना दिवस रैली के चलते ट्रैफिक पूरी तरह चरमरा गया.एनएच 48, राधा चौक और आसपास की सर्विस लेन पर लंबा जाम लग गया. स्कूल बसें, एंबुलेंस और निजी वाहन घंटों फंसे रहे.