VIDEO: फास्टैग को लेकर मथुरा के टोल नाके पर हुई मारपीट, कार सवार युवक और टोल कर्मियों के बीच हुआ था विवाद, घटना का सीसीटीवी आया सामने
Credit-(Twitter-X)

मथुरा, उत्तर प्रदेश: मथुरा के फराह टोल प्लाजा पर कार सवार और टोल कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. आएं दिन टोल प्लाज़ा में वाहन चालकों और टोल कर्मियों के बीच विवाद होता है. कई बार टोल कर्मियों की मनमानी के कारण वाहन सवारों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.

ऐसा ही विवाद मथुरा के टोल प्लाजा पर देखने को मिला. इस घटना का पूरा वीडियो सामने आया है. जहां पर एक युवक की टी शर्ट फटी हुई और वो टोल कर्मचारियों के साथ विवाद कर रहा होता है. युवक के साथ मौजूद महिला भी टोल कर्मियों पर हाथ उठाती है. ये पूरा विवाद फास्टैग को लेकर हुआ है. ये भी पढ़े:VIDEO: वृंदावन में दुकानदारों और श्रद्धालु के बीच हुई जमकर मारपीट, बीच सड़क पर लड़ाई होने से लोगों में मची अफरा तफरी, वीडियो आया सामने

टोल प्लाजा पर हुई मारपीट 

जानकारी के मुताबिक़ आगरा से दिल्ली जा रहे कार सवारों से टोल प्लाज़ा के कर्मचारी ने फास्टैग स्कैन नहीं होने पर पेनाल्टी समेत टोल मांगा. इसपर कार सवारों लोगों ने टोल देने से मना कर दिया और कार को जबरन निकालने लगे. गार्डो ने कार को रोक दिया. इसके बाद कार सवार लोगों के बीच और टोल कर्मियों के बीच जमकर विवाद हुआ और ये विवाद मारपीट में तब्दील हो गया.

ऐसा बताया जा रहा है की टोल कर्मियों ने कार में बैठी महिलाओं के साथ भी अभद्रता की. इस घटना के बाद टोल इंचार्ज मौके पर पहुंचा और मामला शांत करवाया. इस घटना के बाद कार सवार लोगों की ओर से पुलिस में शिकायत नहीं की गई.