VIDEO: खाना बनाते समय घर में लगी आग में सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, किसान का घर हुआ धराशाई, बाल बाल बची जान, लखनऊ के गणेशपुर गांव का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

लखनऊ,उत्तर प्रदेश: लखनऊ जिले के गणेशपुर गांव में खाना बनाते समय आग लग गई. जिसके कारण सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और एक किसान का पूरा घर ही धराशाई हो गया. इस आग में किसान का 50 हजार रूपए, बाइक और घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना के बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया, लेकिन आग बुझने के बाद घर के नाम पर मौके पर केवल राख ही मौजूद थी.

इस घटना के बाद किसान राजकुमार का परिवार सड़क पर आ गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: मुरादाबाद के डॉक्टर के घर में लगी आग, सभी बचकर निकले बाहर, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर किया काबू

किसान के घर में सिलेंडर हुआ ब्लास्ट

आग लगने के बाद फटा सिलेंडर

जानकारी के मुताबिक़ गणेशपुर गांव में रहनेवाले राजकुमार की बेटी घर में खाना बना रही थी. इस बीच किचन में आग लगी. बेटी ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इसके बाद आग ने पुरे घर को चपेट में ले लिया. लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी.

गरीब किसान का सब कुछ आग में जला

इस आग में किसान राजकुमार ने जो पैसे घर के लिए ईंटे खरीदने के लिए रखे थे, वह 50 हजार रूपए भी जल गए.इसके साथ ही पत्नी के गहने भी जल गए. बताया जा रहा है कि मां के बीमार होने के कारण बेटी खाना बना रही थी. इस आग में गनीमत है की किसी की जान नहीं गई.

​​​​​