Madhya Pradesh: बैतूल में ट्रैक्टर और बाईक में हुई घमासान टक्कर, 3 की मौत
शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-ANI Twitter)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले में ट्रैक्टर और बाईक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दुख व्यक्त किया है. बताया गया है कि बैतूल-नागपुर मार्ग पर गुरुवार रात को ग्राम ससुन्द्रा के पास हाईवे पर यह दुर्घटना हुई है.

बैतूल से मुलताई की ओर जा रहे बाईक सवारों की सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. गन्ने से भरा ट्रैक्टर गलत साइड पर था. इस हादसे में बाईक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई. मुलताई के थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया है कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: देवास में विकास कार्यों का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया शिलान्यास, कहा-5 सालों में 30 हजार लोगों को देंगे रोजगार

मुख्यमंत्री चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, बैतूल-नागपुर हाइवे पर हुए सड़क हादसे में नागरिकों की मृत्यु होने का हृदयविदारक समाचार मिला है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिजनों को इस अपार दु:ख को सहने की क्षमता दें.