आरएसएस की मांग, घाटी में कश्मीरी पंडितों की जल्द से जल्द हो वापसी
महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जानकरी दी गई कि कोरोनावायरस से राज्य में दो और मामले सामने आए हैं जिनमें एक यवतमाल और दूसरा नवीं मुंबई से मामला सामने आया है. अब राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 39 हो गई है.
महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग : आज राज्य में #COVID19 के दो और मामले सामने आए हैं जिनमें एक यवतमाल और दूसरा नवीं मुंबई से मामला सामने आया है। अब राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 39 हो गई है।— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2020
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए भारत सरकार की तरफ से देशभर के सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक के लिए बंद करने को लेकर घोषणा की गई है.
कांग्रेस महिला नेता शोभा ओझा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त पद पर नियुक्त की गई.
Madhya Pradesh Women and Children Welfare Department: Congress leader Shobha Oza has been appointed as the chairperson of Madhya Pradesh State Women's Commission. (File pic) pic.twitter.com/hOPGglXZSD— ANI (@ANI) March 16, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किया है.
President Ram Nath Kovind nominates former Chief Justice of India Ranjan Gogoi to the Rajya Sabha. pic.twitter.com/zCDrFCqdou— ANI (@ANI) March 16, 2020
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का तंज, कहा- अल्पमत में होने के कारण शक्ति परीक्षण से भाग रही कमल नाथ सरकार
मध्यप्रदेश सियासी संकट: फ्लोर टेस्ट के लिए कमलनाथ को लिए पत्र पर मंत्री पी.सी. शर्मा का बयान, कहा- लगता है राज्यपाल जी दबाव में हैं.
PC Sharma, Madhya Pradesh Minister: The letter from the Governor is surprising and it seems that he is under pressure. https://t.co/DUFvq2Qtb0 pic.twitter.com/3CdW5OWgWa— ANI (@ANI) March 16, 2020
कोरोना वायरस को लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से नियंत्रण केंद्र के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
विदेश मंत्रालय ने #COVID19 नियंत्रण केंद्र के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-
Control Room : 1800118797 (toll free)
+91- 11- 23012113
+91- 11- 23014104
+91- 11- 23017905
Fax: +91- 011- 23018158 (fax)
Email: covid19@mea.gov.in pic.twitter.com/P6dlzscbEG— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2020
कोरोना वायरस का कहर: दिल्ली हाईकोर्ट ने 31 मार्च तक सिर्फ अहम मामलों पर करेगा सुनवाई
In the wake #Coronavirus outbreak, the Delhi High Court today issued various directions including hearing of only urgent matters and no under-trial prisoner would be produced before the subordinate courts till March 31. pic.twitter.com/JPBtPk1eZJ— ANI (@ANI) March 16, 2020
कमलनाथ सरकार को गवर्नर लालजी टंडन ने सोमवार शाम अल्टीमेटम दिया है. राज्यपाल ने सीएम को मंगलवार 17 मार्च तक विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है.
नई दिल्ली. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर बरपाया हुआ है. देश में लगातार कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या भारत में 112 पहुंच गयी है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना से पीड़ित 33 लोग सामने आये हैं. केंद्र सरकार (Modi Govt) भी अपनी तरफ से हर संभव मदद कर रही है. वही कोरोना वायरस के चलते देश के कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली, असम, हरियाणा, बंगाल (West Bengal) सहित कुछ राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया है. वही कुछ जगहों पर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने का निर्देश दिया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वही मध्य प्रदेश की राजनीति के लिए आज अहम बेहद ही खास है. पिछले कई दिनों से चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच आज कुछ बड़ी खबर सामने आ सकती है. सूबे के राज्यपाल ने सीएम कमलनाथ को सोमवार को फ्लोर टेस्ट करने को कहा है, लेकिन स्पीकर ने इस पर कोई निर्णय अब तक नहीं लिया है.