कोरोना के मध्यप्रदेश में मंगलवार को 93 नए मरीज पाए गए हैं. स्वाथ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,496 हो गई है. वही अब तक 278 लोगों की मौत हुई हैं
93 new #COVID19 positive cases reported in Madhya Pradesh's Indore today, taking the total number of positive cases in the district to 5,496. Death toll in the district stands at 278: Chief Medical and Health Officer, Indore district pic.twitter.com/FHy87RaKDm— ANI (@ANI) July 14, 2020
गौतमबुद्धनगर में कोरोना के मंगलवार को 167 नए मामले दर्ज किए गये. वहीं 2 मरीजों की मौत हुई हैं.
सीएम अशोक गहलोत के आवास पर कैबिनेट की बैठक थी. बैठक खत्म होने के बाद राज्य के मंत्री फेयरमॉन्ट होटल के लिए रवाना हुए.
Jaipur: #Rajasthan ministers leave from the residence of Chief Minister Ashok Gehlot for Fairmont Hotel, after the state cabinet and Council of Ministers meetings concluded. pic.twitter.com/KvlSgkeSxu— ANI (@ANI) July 14, 2020
तेलंगाना में कोरोना के 1524 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल केस 37,745 हुए, अब तक 375 की की मौत हुई हैं.
1524 #COVID19 positive cases, 1161 discharged and 10 deaths in Telangana today. The total number of positive cases in the state rises to 37,745 including 24,840 discharged and 375 deaths: Government of Telangana pic.twitter.com/OSiRAljCG7— ANI (@ANI) July 14, 2020
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने कांग्रेस के नेता संजय झा को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासन तोड़ने के आरोप में पार्टी ने निलंबित कर दिया.
Shri Sanjay Jha has been suspended from the Congress Party with immediate effect for anti-party activities and breach of discipline. pic.twitter.com/TaT0gWbCc7— Maharashtra Congress (@INCMaharashtra) July 14, 2020
राजस्थान सियासी संकट के बीच जयपुर में कल सुबह 11 बजे बीजेपी की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी रहेंगी मौजूद
सचिन पायलट को पार्टी से जाने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दुःख जताया है.
I am sad to see @SachinPilot leave @INCIndia. I consider him one of our best & brightest, and wish it had not come to this. Instead of parting, he should have joined the effort to make the Party a better& more effective instrument for his, and our, dreams.— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 14, 2020
कोरोना के उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1656 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 778 मरीजों को अस्पताल से ठीक होने के अब्द छुट्टी दी गई हैं. वहीं 28 लोगों की की मौत हुई है.
1656 new #COVID19 positive cases, 778 cases of discharge and 28 deaths reported in Uttar Pradesh in the last 24 hours. The total number of active cases in the state stands at 13,760, total discharged cases 24,981 and total death toll 983: Government of Uttar Pradesh pic.twitter.com/sC8pNI0Kbg— ANI UP (@ANINewsUP) July 14, 2020
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के मंत्रियों के साथ फेयरमॉन्ट होटल से सीएम आवास के लिए निकले हैं. शाम साढ़े सात बजे सीएम आवास पर मंत्रियों के साथ बैठक होने वाली है.
#Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot, along with state ministers, leave from Fairmont Hotel for his residence.
State cabinet meeting to be held at CM's residence at 7:30 pm and meeting of Council of Ministers at 8:00 pm today. pic.twitter.com/Y7rsjjkkbD— ANI (@ANI) July 14, 2020
केरल में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 608 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 8930 पहुंच गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को उच्च न्यायालय (High Court) से कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों की जांच में अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे पता चलता हो कि राजनीतिक नेताओं ने हिंसा को उकसाया या उसमें हिस्सा लिया. इस हिंसा में कम से कम 53 लोगों की जान चली गयी थी. उच्च न्यायालय में पुलिस का बयान उन याचिकाओं के जवाब में आया है जिनमें आरोप लगाये गये थे कि कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा और अभय वर्मा समेत भाजपा नेताओं ने नफरत भरे भाषण दिए थे जिससे हिंसा भड़की.
एक अन्य अर्जी में आरोप लगाया गया था कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस नेताओं तथा मनीष सिसोदिया, अमानतुल्ला खान जैसे आप नेताओं तथा एआईएमआईएम विधायक वारिस पठान ने भी घृणाभरे भाषण दिये थे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इन अर्जियों पर जवाब में पुलिस ने अपने हलफनामे में कहा कि यह स्पष्ट किया जाता है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगे से जुड़े उपरोक्त सभी मामलों में अब तक की जांच में ऐसा कोई कार्रवाई योग्य सबूत सामने नहीं आया है जो रिट याचिकाओं में उल्लेखित व्यक्तियों की दंगा भड़काने या उसमें हिस्सा लेने में उनकी भूमिका का संकेत करता है.
सोमवार को मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ के सामने यह हलफनामा दिया गया। इस पर आगे सुनवाई 21 जुलाई को होगी.