JP Nadda Hits Back at Rahul Gandhi: ''राहुल गांधी का नक्सलियों के साथ घनिष्ठ संबंध है'', जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, ‘भारतीय राज्य से लड़ने’ वाली टिप्पणी पर किया पलटवार (Watch Video)
JP Nadda (img: FB)

JP Nadda Hits Back at Rahul Gandhi: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को राहुल गांधी पर निशाना साधा. दरअसल, राहुल गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' के उद्घाटन के दौरान यह दावा किया कि विपक्ष केवल बीजेपी से नहीं, बल्कि भारतीय राज्य से भी लड़ रहा है. गांधी का कहना था कि बीजेपी और RSS ने देश के हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है, और विपक्ष अब सिर्फ एक राजनीतिक संगठन से नहीं, बल्कि भारतीय राज्य से भी संघर्ष कर रहा है. इस बयान पर नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनका गुट 'उर्बन नक्सल' और 'डीप स्टेट' से जुड़े हुए हैं, जो भारत को अपमानित और कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा उन ताकतों के साथ जुड़ा रहा है, जो भारत को कमजोर बनाना चाहती थीं. उनका यह भी कहना था कि राहुल गांधी की सोच देश के हित में नहीं है और भारतीय जनता ने तय किया है कि वे हमेशा उनकी और उनके ‘खराब विचारधारा’ को नकारेंगे.

ये भी पढें: ये है पेरिस वाली दिल्ली… Video पोस्ट कर राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज

राहुल गांधी का विवादित बयान!

जेपी नड्डा का पलटवार

RSS प्रमुख मोहन भागवत पर तीखा हमला

इसके अलावा, गांधी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए, खासकर महाराष्ट्र चुनावों में लगभग एक करोड़ नए मतदाताओं के अचानक जुड़ने पर. उन्होंने इसे 'समस्याजनक' बताया और चुनाव आयोग से मतदाता सूची की पूरी जानकारी देने की मांग की.