दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल गरमा रहा है. इस बीच कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज कर दिया है. राहुल गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी का दौरा करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने केजरीवाल की आलोचना की और दिल्ली की गंदगी दिखाते हुए तंज कसते हुए कहा कि ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली.
Delhi Elections 2025: मैं किसी पद का दावेदार नहीं... CM फेस के दावे पर रमेश बिधूड़ी का AAP को जवाब.
अब राहुल गांधी ने दिल्ली के एक इलाके का दौरा करते हुए वीडियो एक्स पर शेयर किया. इसमें राहुल गांधी दिल्ली का नाला और आसपास का इलाका दिखा रहे हैं. उनके साथ कुछ स्थानीय नेता और मीडिया वाले भी नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली - पेरिस वाली दिल्ली!'
ये चमकती हुई दिल्ली है: राहुल गांधी
ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली - पेरिस वाली दिल्ली!#SaafKaroDilli pic.twitter.com/ycSxZa4hUt
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 14, 2025
वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं, 'देखो दिल्ली देखो. ये चमकती हुई दिल्ली है. पेरिस जैसी दिल्ली है. सब जगह यही हाल है.' तभी राहुल गांधी को एक स्थानीय पार्टी नेता यह बताते हैं, 'इनकी शिकायत करने के लिए मैंने एलजी से समय मांगा है. 6 महीने के अंदर ही नाले की दीवार कैसे ढह गई. इसमें भ्रष्टाचार हुआ है.'
राहुल गांधी का यह व्यंग्य सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस वादे पर निशाना साधता है, जिसमें उन्होंने दिल्ली को "पेरिस जैसी चमकदार" शहर बनाने की बात कही थी.