दिल्ली में बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस दावे का खंडन किया कि बिधूड़ी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार हैं. बिधूड़ी ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया और इसे AAP की रणनीति करार दिया.
Delhi Elections 2025: कांग्रेस का बड़ा चुनावी दांव, बेरोजगारों को हर महीने 8500 रुपये देने का वादा.
रविवार को जारी एक पत्र में रमेश बिधूड़ी ने साफ किया कि उनका मुख्यमंत्री पद पर दावा करने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने AAP पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अफवाहें जानबूझकर फैलाई जा रही हैं.
बिधूड़ी ने कहा, "मैं पूरी तरह से जनता की सेवा के लिए समर्पित हूं और किसी भी पद का दावेदार नहीं हूं. अरविंद केजरीवाल द्वारा मेरे नाम को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें झूठी और भ्रामक हैं."
'AAP ने मान ली है हार': रमेश बिधूड़ी
बिधूड़ी ने AAP के इस कदम को उनकी हार स्वीकारने का संकेत बताया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यह समझ चुकी है कि दिल्ली की जनता उनसे नाराज है.
"शराब घोटाला, शिक्षा में घोटाले, टूटी सड़कें, और गंदे पानी जैसी समस्याओं से दिल्ली के लोग त्रस्त हो चुके हैं. अब वे बदलाव चाहते हैं और बीजेपी पर भरोसा जता रहे हैं," बिधूड़ी ने कहा.
AAP के पोस्टर और बिधूड़ी का जवाब
AAP ने हाल ही में दिल्ली की सड़कों पर पोस्टर लगाए, जिनमें रमेश बिधूड़ी को बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश किया गया. इन पोस्टरों पर बिधूड़ी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह आम आदमी पार्टी की राजनीति का एक और ड्रामा है. उन्होंने कहा, "ये पोस्टर AAP की हताशा को दिखाते हैं. दिल्ली के लोग उनकी नीतियों और भ्रष्टाचार से परेशान हो चुके हैं और अब बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं."
दिल्ली में कड़ी टक्कर की उम्मीद
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है, और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. बीजेपी, AAP, और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है.