Indian Women's National Cricket Team vs Ireland Women's National Cricket Team 3rd ODI 2025 Scorecard: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे आज 15 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए. भारत की ओर से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शतकीय पारी खेली. प्रतिका रावल ने सबसे ज्यादा 129 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली. जबकि स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रन बनाई. महिला वनडे में यह भारत ने चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है.
ऋचा घोष ने भी 42 गेंदों में 59 ऋणों का योगदान. इसके अलावा तेजल हसब्निस 28 रन, हरलीन देओल 15 रन और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 11 रन बनाई. दूसरी ओर, आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 8 ओवर में 71 रन देकर 2 विकेट चटकाई. जबकि अर्लीन केली, फ्रेया सार्जेंट और जॉर्जिना डेम्पसी को 1-1 विकेट मिला.
फिलहाल मेहमान टीम को क्लीन स्वीप से बचने के लिए तीसरे वनजे में 436 रन बनाने होंगे. वहीं भारतीय महिला टीम तीसरे वनडे को जीतकर आयरलैंड को सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी.