कोरोना वायरस का कहर भारत में तेजी से बढ़ रहा है. भारत सरकार द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के चपेट में भारत में अब तक 82 लोग पाए गए हैं.
Ministry of Health, Govt of India: The total number of confirmed #COVID2019 cases across India is 82.— ANI (@ANI) March 13, 2020
कोरोनावायरस से अब तक कलबुर्गी में एक मरीज की मौत हुई थी. वहीं दिल्ली में शुक्रवार को एक 69 के बुजुर्ग की मौत हो गई.
#Breaking | Reports: 2nd #Coronavirus death reported in India. A 69 year old person has died in Delhi due to #Coronavirus.— Mayukh Ranjan Ghosh (@mayukhrghosh) March 13, 2020
मुंबई सेंट्रल स्टेशन को लेकर महाराष्ट्र सरकार एक बड़ा फैसले लेते हुए स्टेशन का नाम बदलकर प्राचीन मूर्तिकार नाना शंकर शेठ रख दिया गया है. जो अब यह स्टेशन इसी नाम से जाना जाएगा.
कोरोनावायरस: ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलेरो को टेस्ट में पाया गया पॉजिटिव- रिपोर्ट
कोरोनावायरस: ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलेरो को टेस्ट में पाया गया पॉजिटिव- रिपोर्ट
देश में कोरोना वायरस महामारी फैलने की आशंका के मद्देनजर पंजाब में एहतियातन सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे
विस्तारा एयरलाइंस ने मशूहर हास्य अभिनेता कुणाल कामरा पर 27 अप्रैल तक अपने विमान से यात्रा करने के लिए रोक लगा दी है. इसके पहले इंडिगो के एक विमान में पत्रकार को कथित रूप से बदसलूकी मामले में इसके पहले इंडिगो, स्पाइस जेट, एअर इंडिया और गो एयर ने कुणाल कामरा की उड़ान पर बैन लगाया था.
Sources: Vistara Airlines has also banned stand up comedian Kunal Kamra from flying till 27 April. Decision was made after investigation of internal committee of Indigo concluded.A flying ban was imposed on him on Jan 28 this year for heckling journalist Arnab Goswami on a flight pic.twitter.com/3UYn7Bjmwy— ANI (@ANI) March 13, 2020
सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाये गए विशेष सत्र में आज दिल्ली विधानसभा में एनपीआर (NPR) के खिलाफ प्रस्ताव पास हुआ.
Resolution passed in Delhi Assembly against the implementation of the process of National Population Register (NPR) enumeration in Delhi. pic.twitter.com/1vxs6AASVn— ANI (@ANI) March 13, 2020
कोरोनावायरस: पुणे और पिंपरी-चिंचवड में स्कूल बंद करने की घोषणा
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray: All schools in Pune and Pimpri-Chinchwad will be closed till further notice except for class 10th and 12th examination. https://t.co/peSkYbpHOx— ANI (@ANI) March 13, 2020
कोरोनावायरस को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसले लेते हुए मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, नागपुर, पिंपरी-चिंचवड के सभी मॉल, थिएटर, जिम, स्विमिंग पूल आज आधी रात से 30 मार्च तक बंद रहेंगे
Maharashtra CM Uddhav Thackeray: All malls, theaters, gyms, swimming pools in Mumbai, Navi Mumbai, Thane, Nagpur, Pimpri-Chinchawad to be closed starting midnight today till 30th March. (file pic) #Coronavirus pic.twitter.com/1avFL0gIRy— ANI (@ANI) March 13, 2020
औरंगाबाद: कोरोना वायरस को फैलने (Coronavirus Outbreak) से रोकने के लिए भारत के संघर्ष करने के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने गुरुवार को कहा कि देश में पहले से ही कई बीमारियां हैं और उस सूची में एक और रोग जुड़ गया है. राज ने महाराष्ट्र में शिवसेना नीत सरकार (Shivsena Government) की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के नाम पर लोगों को धमका रही है.
यहां शिवाजी महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते राज ठाकरे ने कहा कि पहले से ही देश में कई बीमारियां मौजूद हैं, एक और कोरोना वायरस नाम की बीमारी इस सूची में जुड़ गई है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि कई लोगों ने मुझे कोरोना वायरस के फैलने और शिवाजी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में पूछा. मैंने कहा कि कई बीमारियां हमारे देश में पहले से ही हैं, एक और जुड़ गई है, यह कोई बड़ी बात नहीं है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
शिवाजी महाराज की जयंती की तारीख पर उन्होंने कहा कि हिंदू परंपरा में हम उत्सव अपने कैलेंडर के अनुसार मनाते हैं न कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हमारे लिए समारोह है और इसे पूरे साल मनाया जाना चाहिए.