कोरोना वायरस अपना प्रकोप अब दिखाने लगा है. भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत, कर्नाटक में 76 साल के शख्स ने इलाज के दौरान तोड़ दिया है. भारत कोरोना वायरस के 73 लोग संक्रमित हैं.
Commissioner,Karnataka Health Dept:76-yr-old man from Kalaburagi who passed away&was a suspected COVID-19 patient has been confirmed positive for COVID-19. Contact tracing, isolation&other measures being taken. Telangana Govt. has also been informed as he went to a hospital there— ANI (@ANI) March 12, 2020
कोरोना वायरस का प्रकोप अपने चरम पर पहुंच रहा है. इस वायरस के कारण हजारो लोगों की जान जा चुकी है. वहीं अब पूरे विश्व में अपना प्रभाव छोड़ता नजर आ रहा है. इसी दरम्यान खबर यह भी आ रही है कि डोनाल्ड ट्रंप से हाथ मिलाने वाला ब्राजीलियाई अधिकारी निकला कोरोना वायरस का मरीज है. इस बात का दावा ब्राजील मीडिया रिपोर्ट में किया गया है.
राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस की तरफ से मध्यप्रदेश से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया चुनाव लड़ेंगे. तो वहीं राजस्थान से के.सी. वेणुगोपाल चुनाव मैदान में उतरेंगे.
राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया चुनाव लड़ेंगे। राजस्थान से के.सी. वेणुगोपाल चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/n2bOXBmPyT— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2020
राज्यसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध पर देश की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं स्पष्टता के साथ कहता हूं कि NPR में कोई डॉक्यूमेंट नहीं मांगा जाएगा।जो जानकारी आपके पास नहीं हैं, वो देने की जरुरत नहीं है। इस देश में किसी को भी NPR की प्रक्रिया से डरने की जरूरत नहीं है. पूरे देश में CAA को लेकर मुसलमान भाइयों-बहनों के मन में एक भय बैठाया गया कि आपकी नागरिकता CAA से छीन ली जाएगी।ये गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं, CAA नागरिकता लेने का कानून है ही नहीं, ये नागरिकता देने का कानून है.
देशभर में कोरोना वायरस अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अब तक भारत में 73 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. केरल में त्रिशूर और कन्नूर जिले से COVID19 के दो और मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.
Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan: Two more persons have been tested positive for #COVID19 in Kerala; reported from Thrissur and Kannur district. Total number of #CoronaVirus positive cases rise to 16 in the state. pic.twitter.com/wlFsKYv61c— ANI (@ANI) March 12, 2020
अमित शाह: बहुत दु:ख के साथ मैं कहना चाहता हूं कि पूरे देश में CAA को लेकर मुसलमान भाइयों-बहनों के मन में एक भय बैठाया गया कि आपकी नागरिकता CAA से छीन ली जाएगी
Union Home Minister Amit Shah in Rajya Sabha: I am again repeating that no documents will be needed for National Population Register (NPR). All the information asked is optional. Nobody has to fear from the process of NPR. There will be no 'D' (doubtful) category. https://t.co/aAUn91HYG8— ANI (@ANI) March 12, 2020
पुणे के कलेक्टर नवल किशोर राम ने कहा कि कोरोना वायरस से 1 और व्यक्ति संक्रमित पाया गया, इसके बाद शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 9 हो गई है. उस व्यक्ति ने संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा की थी.
Naval Kishore Ram, Pune Collector: 1 more person tested positive for #Coronavirus in Pune today, taking the total to 9 positive cases in the city. The person has a travel history of the United States. (File pic) pic.twitter.com/NPE3RWFwbK— ANI (@ANI) March 12, 2020
दिल्ली हिंसा पर अमित शाह ने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. दिल्ली पुलिस ने 700 से अधिक FIR दर्ज किया गया है. जो भी गिरफ्तारी हो रही है वो पूरी तरह से जांच परख के किया जा रहा है.
WATCH: Home Minister Amit Shah replies to discussion on #DelhiViolence, in Rajya Sabha https://t.co/pUF6cjHxXU— ANI (@ANI) March 12, 2020
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- आज अहम मीटिंग हुई. इस बैठक में कुछ निर्णय लिए गए हैं जिसमें सभी सिनेमा हॉल,स्कूल और कॉलेज(जहां परीक्षा नहीं है)31मार्च तक बंद किए जाएंगे. किसी को क्वारंटाइन करना है तो उसके लिए पर्याप्त बेड का इंतजाम है. 500से ज्यादा बेड अस्पताल में तैयार है. आज कोरोना को महामारी घोषित किया जाएगा.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा जिले में दो युवकों को आतंकवादी संगठन में शामिल होने से रोक लिया गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अवंतीपुरा में पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर दो युवकों को आतंकी गुटों में शामिल होने से बचा लिया. इन युवकों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से गलत जानकारी देकर बरगलाया गया था.
उन्होंने कहा कि एक युवक त्राल के उत्तरी क्षेत्र का रहने वाला है और दूसरा अवंतीपुरा का निवासी है जिसे बड़गाम जिले से उस समय हिरासत में लिया गया जब वह आतंकवादियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था.
वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक मॉड्यूल का भांडाफोड़ करते हुए तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी एक कुख्यात आतंकवादी कमांडर बशीर पीर उर्फ इम्तियाज आलम के संपर्क में थे जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गतिविधियां संचालित करता है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस और सेना ने कुपवाड़ा के क्रालपोरा क्षेत्र में सक्रिय हिज्ब उल मुजाहिदीन के एक आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया और आतंकी संगठन से जुड़े तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया.