12 Mar, 22:43 (IST)

कोरोना वायरस अपना प्रकोप अब दिखाने लगा है. भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत, कर्नाटक में 76 साल के शख्स ने इलाज के दौरान तोड़ दिया है. भारत कोरोना वायरस के 73 लोग संक्रमित हैं.

12 Mar, 21:41 (IST)

कोरोना वायरस का प्रकोप अपने चरम पर पहुंच रहा है. इस वायरस के कारण हजारो लोगों की जान जा चुकी है. वहीं अब पूरे विश्व में अपना प्रभाव छोड़ता नजर आ रहा है. इसी दरम्यान खबर यह भी आ रही है कि डोनाल्ड ट्रंप से हाथ मिलाने वाला ब्राजीलियाई अधिकारी निकला कोरोना वायरस का मरीज है. इस बात का दावा ब्राजील मीडिया रिपोर्ट में किया गया है.  

12 Mar, 20:35 (IST)

राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस की तरफ से मध्यप्रदेश से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया चुनाव लड़ेंगे. तो वहीं  राजस्थान से के.सी. वेणुगोपाल चुनाव मैदान में उतरेंगे.

12 Mar, 19:49 (IST)

राज्यसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध पर देश की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं स्पष्टता के साथ कहता हूं कि NPR में कोई डॉक्यूमेंट नहीं मांगा जाएगा।जो जानकारी आपके पास नहीं हैं, वो देने की जरुरत नहीं है। इस देश में किसी को भी NPR की प्रक्रिया से डरने की जरूरत नहीं है. पूरे देश में CAA को लेकर मुसलमान भाइयों-बहनों के मन में एक भय बैठाया गया कि आपकी नागरिकता CAA से छीन ली जाएगी।ये गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं, CAA नागरिकता लेने का कानून है ही नहीं, ये नागरिकता देने का कानून है.  

12 Mar, 19:46 (IST)

देशभर में कोरोना वायरस अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अब तक भारत में 73 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. केरल में त्रिशूर और कन्नूर जिले से COVID19 के दो और मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.

12 Mar, 19:26 (IST)

अमित शाह: बहुत दु:ख के साथ मैं कहना चाहता हूं कि पूरे देश में CAA को लेकर मुसलमान भाइयों-बहनों के मन में एक भय बैठाया गया कि आपकी नागरिकता CAA से छीन ली जाएगी

12 Mar, 19:12 (IST)

पुणे के कलेक्टर नवल किशोर राम ने कहा कि कोरोना वायरस से 1 और व्यक्ति संक्रमित पाया गया, इसके बाद शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 9 हो गई है. उस व्यक्ति ने संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा की थी.

12 Mar, 18:39 (IST)

दिल्ली हिंसा पर अमित शाह ने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. दिल्ली पुलिस ने 700 से अधिक FIR दर्ज किया गया है. जो भी गिरफ्तारी हो रही है वो पूरी तरह से जांच परख के किया जा रहा है.

12 Mar, 18:10 (IST)

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- आज अहम मीटिंग हुई. इस बैठक में कुछ निर्णय लिए गए हैं जिसमें सभी सिनेमा हॉल,स्कूल और कॉलेज(जहां परीक्षा नहीं है)31मार्च तक बंद किए जाएंगे. किसी को क्वारंटाइन करना है तो उसके लिए पर्याप्त बेड का इंतजाम है. 500से ज्यादा बेड अस्पताल में तैयार है. आज कोरोना को महामारी घोषित किया जाएगा.  

12 Mar, 17:30 (IST)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी: नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है और उनके मुंह से इसके बारे में एक शब्द भी नहीं निकलता. प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि वो देश की अर्थव्यवस्था के लिए क्या कर रहे हैं और इस हालत का कारण क्या है. स्टाक मार्केट में जो आज हुआ, जो कल हुआ लाखों लोगों का नुकसान हुआ, अर्थव्यवस्था की जो हालत है वो सबको दिख रही है. मैं कई दिनों कह रहा हूं कि कोरोना वायरस एक गंभीर समस्या है. सरकार ने इसपर भी जिस प्रकार से एक्शन लेना था वो नहीं लिया.
 
Load More

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा जिले में दो युवकों को आतंकवादी संगठन में शामिल होने से रोक लिया गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अवंतीपुरा में पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर दो युवकों को आतंकी गुटों में शामिल होने से बचा लिया. इन युवकों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से गलत जानकारी देकर बरगलाया गया था.

उन्होंने कहा कि एक युवक त्राल के उत्तरी क्षेत्र का रहने वाला है और दूसरा अवंतीपुरा का निवासी है जिसे बड़गाम जिले से उस समय हिरासत में लिया गया जब वह आतंकवादियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था.

वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक मॉड्यूल का भांडाफोड़ करते हुए तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी एक कुख्यात आतंकवादी कमांडर बशीर पीर उर्फ इम्तियाज आलम के संपर्क में थे जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गतिविधियां संचालित करता है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस और सेना ने कुपवाड़ा के क्रालपोरा क्षेत्र में सक्रिय हिज्ब उल मुजाहिदीन के एक आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया और आतंकी संगठन से जुड़े तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया.