Cyclone Dana: ओडिशा में आएं दाना चक्रवाती तूफ़ान के कारण काफी नुकसान हुआ है. चक्रवात दाना और उसके बाद हुई भारी बारिश के कारण ओडिशा में 1.75 लाख एकड़ खड़ी फसलें खराब हो गईं और 2.80 लाख एकड़ भूमि जलमग्न हो गई.कृषि एवं कृषक अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव अरबिंदा पाधी ने शनिवार को अपने एक्स पर ये अनुमान जताया है.
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों को चक्रवात से हुई फसल नुकसान का पंचनामा करने के निर्देश दिए है.मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने कहा कि रिपोर्ट के बाद सरकार किसानों को मुआवजा देने का फैसला लेगी. ये भी पढ़े:Cyclone Dana: ओडिशा में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के दस्तक देने की प्रक्रिया शुरू; मौसम विभाग
जिला कलेक्टर सूर्यबंसी मयूर विकास ने कहा कि ओडिशा के बालासोर जिले के दक्षिणी हिस्से में खैरा, सिमुलिया, बेहनागा, सोरो, औपाड़ा और नीलगिरी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.यहां करीब 40 हजार घरों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई. राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा है कि वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं.