भुवनेश्वर, 25 अक्टूबर : ओडिशा में भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के तटीय क्षेत्र से टकराने की प्रक्रिया बृहस्पतिवार रात को शुरू हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रक्रिया के शुक्रवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है. तटीय जिलों भद्रक, केंद्रपाड़ा, बालासोर और निकटवर्ती जगतसिंहपुर जिले में हवा का वेग अचानक बढ़ गया जिसकी रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई और चक्रवात के प्रभाव से बहुत भारी बारिश हुई.
राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय में भी पेड़ों के उखड़ने की खबरें मिली हैं. अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, हालांकि चक्रवात के पहुंचने की प्रक्रिया एक घंटे से अधिक समय पहले ही शुरू हो गई थी. आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तूफान पिछले छह घंटों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे के वेग से उत्तर-उत्तर पश्चिम की दिशा में बढ़ा और फिर केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका और भद्रक के धामरा के बीच पहुंचा. यह भी पढ़ें: Cyclone Dana: चक्रवात ‘दाना’ ले रहा खतरनाक रूप, भुवनेश्वर और कोलकाता में उड़ानें स्थगित, भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
हवा की गति करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे थी. भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘इसकी शुरुआत चक्रवाती परिसंचरण के कारण बने बाहरी बादल के आवरण के प्रवेश के साथ हुई. प्रक्रिया शुक्रवार सुबह तक जारी रहेगी.’’