प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को महाराष्ट्र के लातूर में पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने जनता से वोट अपील की. साथ ही उन्होंने अपने भाषण में पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में शहीद हुए जवानों की भी बात की. म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण जरा भी पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की. दरअसल, पीएम मोदी ने कहा था कि, "आपका पहला वोट बालाकोट में एयर स्ट्राइक (Air Strike) करने वाले सेना के वीर जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या? आपका पहला वोट पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या?"
विशाल ददलानी ने प्रधानमंत्री के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा कि, "क्या उन्होंने अभी 'पुलगामा' कहा.. साथ ही क्या पहले उन्होंने ऐसा नहीं कहा था कि शहीदों के नाम पर राजीनीति नहीं होनी चाहिए...तो अब क्या हुआ....इसके अलावा जो लोग पहली बार वोट करने जा रहे हैं, उन्हें यह पूछना चाहिए कि एक हाई सिक्योरिटी एरिया में 350 किलो विस्फोटक के बारे में कैसे पता नहीं चला.. और एक सिविलियन कार उच्च सुरक्षा के काफिले का हिस्सा कैसे बन गई."
Did he just say "Pulgama"?
Also, did he not say that there should be no politics over the dead-bodies of martyred soldiers? So now?
Also, 1st-time voters should ask how 350kg of Explosives were undetected in a hi-security area, & how a civilian car joined a hi-security convoy. https://t.co/IsSQJm3Gej
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) April 9, 2019
विशाल ददलानी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वैसे यह पहली बार नहीं है जब विशाल ने इस तरह का कोई ट्वीट किया है. इससे पहले भी वह कई बार बीजेपी की योजनाओं के खिलाफ अपने विचार प्रकट कर चुके हैं.