गायक-संगीतकार विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दुष्कर्मियों के बारे में दिए गए बयान को झूठा बताया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनके प्रशासन के अंतर्गत दुष्कर्मियों को 'तीन दिनों, सात दिनों, 11 दिनों और एक माह के अंदर फांसी की सजा दी जा रही है. प्रधानमंत्री ने यह बयान बुधवार को सूरत में हुए एक युवा कंक्लेव में दिया था.
मोदी-नीत सरकार के आलोचक रहे ददलानी ने इसे 'झूठा' करार दिया है.
उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "झूठ, आप अपने कार्यकाल में एक भी दुष्कर्मी का नाम बताएं, जिसे फांसी पर लटकाया गया हो. सर, निर्भया के दुष्कर्मी, आसिफा के दुष्कर्मी, यहां तक कि उन्नाव में बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी भाजपा विधायक सेंगर अभी भी जिंदा हैं और कुशल हैं."
LIE! Name one rapist who has been hung in your term, Sir. Nirbhaya's rapists, Asifa's rapists, even Unnao child-rape-accused BJP MLA Sengar are still alive and well.@narendramodi ji, we know elections are near, but don't turn the pain of Indian women & girls into propaganda. 🙏🏽 https://t.co/rJuMMJNef8
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) January 30, 2019
ददलानी ने कहा, "नरेंद्र मोदीजी, हम जानते हैं कि चुनाव आ रहे हैं, लेकिन भारतीय महिलाओं और लड़कियों के दर्द को प्रचार में मत बदलिए."