![Rajesh Kumar Tests Positive For COVID 19: टीवी एक्टर राजेश कुमार हुए कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी Rajesh Kumar Tests Positive For COVID 19: टीवी एक्टर राजेश कुमार हुए कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/08/rajesh-kumar-380x214.jpg)
कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहें हैं. इस संक्रमण के चलते अब तक देश में 33 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. अच्छी खबर ये है कि 25 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना की चपेट से फिल्म इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है. इंडस्ट्री के भी कई नाम इसकी चपेट में आ चुके हैं. अमिताभ बच्चन के परिवार से लेकर टीवी जगत के कई एक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इस संक्रमण की चपेट में अब जो एक्टर आ गया है उसका नाम है राजेश कुमार. टीवी शो एक्सक्यूज मी मैडम की शूटिंग कर रहें थे. हालांकि राजेश कुमार में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं. जिसके चलते उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है.
राजेश कुमार ने अपने कोरोना पॉजिटिव आने के बात खुद सोशल मीडिया पर साझा की. एक्टर ने ट्वीट करके बताया कि मैं अपने सभी चाहनेवालों की बताना चाहूंगा कि मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं. फिलहाल होम क्वारंटीन हूं. मैं आप सबके प्रार्थना का शुक्रिया करता हूं, जल्द ही आपसे एक्सक्यूज मी मैडम के जरिये स्टार भारत पर मिलते हैं. लव यू आल.
Thank you all 🙏🏻❤️ pic.twitter.com/tY15Kocwtt
— Rajesh Kumar (@Rajesh_rosesh) August 27, 2020
बात करें राजेश कुमार के टीवी शो एक्सक्यूज मी मैडम की तो उनके साथ शो नायरा बनर्जी और सुचेता खन्ना भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. नायरा जहां उनकी बॉस बनी है वहीं सुचेता खन्ना उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं.