Mugdha Chaphekar-Ravish Desai Divorce: टीवी के इस फेमस कपल की टूटी शादी, 9 साल बाद हुए एक-दूसरे से अलग; एक्टर ने इंस्टाग्राम पर दी तलाक की जानकारी
Photo- @iamravish_desai/instagram & @mugdhachaphekar/X

Mugdha Chaphekar-Ravish Desai Divorce: 'कुमकुम भाग्य' फेम एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर और उनके पति रविश देसाई अब एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. दोनों ने 9 साल की शादी के बाद तलाक लेने का फैसला किया है. एक्टर रविश देसाई ने खुद सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की और फैंस से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की है.

रविश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “काफी सोच-विचार के बाद, हमने यह निर्णय लिया है कि अब हम पति-पत्नी के रूप में एक-दूसरे से अलग होकर अपने-अपने रास्तों पर चलेंगे. यह फैसला हमने एक साल पहले ही ले लिया था. हमारा साथ एक खूबसूरत सफर रहा, जिसमें प्यार, दोस्ती और सम्मान रहा, जो हमेशा बना रहेगा.”

ये भी पढें:  Krrish 4 को डायरेक्ट करने की खबर पर खुद ऋतिक रोशन ने लगाई मुहर, बोले- ‘बहुत नर्वस हूं, प्यार और दुआएं चाहिए’ (Watch Video)

मुग्धा चापेकर और रविश देसाई का हुआ तलाक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAVISH DESAI (@iamravish_desai)

मुग्धा और रविश की लव स्टोरी

मुग्धा और रविश की मुलाकात 2014 में शो सतरंगी ससुराल के सेट पर हुई थी. वहीं से दोनों की दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. 30 जनवरी 2016 को दोनों ने सगाई की और उसी साल 16 दिसंबर को शादी कर ली.

वर्क फ्रंट की बात करें तो मुग्धा को सबसे ज्यादा प्यार मिला है कुमकुम भाग्य में 'प्राची' के किरदार के लिए. वहीं रविश देसाई ने मेरी भाभी, सतरंगी ससुराल जैसे शोज में काम किया है. इसके अलावा वह Made In Heaven और Scoop जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं.

प्राइवेसी देने की अपील

अब तलाक के बाद रविश ने अपने फैन्स से कहा है कि कृपया किसी अफवाह या झूठी खबर पर विश्वास न करें और उन्हें और मुग्धा को इस समय प्राइवेसी दी जाए ताकि वे इस दौर से उबर सकें. रविश ने पोस्ट पर कमेंट्स भी बंद कर दिए हैं.