Krrish 4: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन अब कैमरे के पीछे भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. राकेश रोशन द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद अब ऋतिक ने खुद भी अपने निर्देशन डेब्यू को लेकर मुहर लगा दी है. वह अपनी सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी कृष की चौथी फिल्म कृष 4 का निर्देशन करेंगे. हाल ही में अटलांटा, जॉर्जिया में आयोजित एक इवेंट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कृष 4 का निर्देशन कर रहे हैं, तो ऋतिक ने कहा, “आप सभी को पहले से ही पता है... मैं आपको नहीं बता सकता कि मैं कितना नर्वस हूं. मुझे जितना हो सके, उतना हौसला और प्यार चाहिए.”
फैंस ने इस बयान पर ज़बरदस्त रिस्पॉन्स दिया और सोशल मीडिया पर प्यार की बौछार कर दी. एक यूज़र ने लिखा, “और आखिरकार ऋतिक ने खुद कन्फर्म कर दिया कि वह कृष 4 डायरेक्ट कर रहे हैं! आप ज़बरदस्त काम करेंगे.” एक और ने लिखा, “ऋतिक का डायरेक्टोरियल डेब्यू देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं.”
जब खुद ऋतिक ने किया ऐलान:
And The Man Himself Confirmed that he's Directing #Krrish4 you'll do amazing I knew it @iHrithik ❤️😭 pic.twitter.com/CXNlEIwVoP
— 『Ꭺ 』 (@iluffy05) April 5, 2025
इससे पहले राकेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट में लिखा था, “25 साल पहले मैंने आपको बतौर एक्टर लॉन्च किया था, और आज 25 साल बाद आप डायरेक्टर के रूप में लॉन्च हो रहे हैं—मेरे और आदित्य चोपड़ा जैसे दो फिल्ममेकर्स के साथ. कृष 4 हमारे करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है. आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.”
कृष फ्रेंचाइज़ी की झलक
साल 2003 में कोई... मिल गया से शुरू हुई यह फ्रेंचाइज़ी भारत की सबसे लोकप्रिय सुपरहीरो सीरीज़ में गिनी जाती है. इसके बाद 2006 में कृष और 2013 में कृष 3 रिलीज़ हुई. अब कृष 4 को लेकर उत्साह चरम पर है. अब तक इस सीरीज़ ने ₹575.99 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है.
इसके अलावा ऋतिक रोशन जल्द ही वॉर 2 में मेजर कबीर की भूमिका में नज़र आएंगे. आयन मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर विलेन के किरदार में दिखेंगे, जबकि कियारा आडवाणी फीमेल लीड होंगी. यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.













QuickLY