KBC 17: अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 17' का किया ऐलान, 14 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन – फैंस बोले 'अभी तो खेल कर फुरसत हुए थे!' (Watch Video)
KBC 17, Sony TV (Photo Credits: Instagram)

KBC 17: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने सुपरहिट शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC 17) के नए सीजन के साथ लौट रहे हैं. सोनी टीवी ने शो का नया प्रोमो रिलीज़ किया है, जिसमें बिग बी अपने चिर-परिचित अंदाज में रजिस्ट्रेशन ओपन होने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं. सोनी टीवी द्वारा जारी प्रोमो में अमिताभ बच्चन एक डॉक्टर से पेट दर्द की शिकायत करते दिखते हैं. डॉक्टर सोचते हैं कि उन्होंने बाहर कुछ अनहेल्दी खा लिया है, लेकिन बिग बी मजाक में कहते हैं कि असली वजह उनके अंदर की ‘गॉसिप’ है, जो बाहर आने का इंतजार कर रही थी. फिर वो खुलासा करते हैं कि केबीसी 17 के रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू होंगे.

हालांकि, कई फैंस इस खबर से एक्साइटेड हैं, लेकिन कुछ लोग हैरान भी हैं कि शो इतनी जल्दी वापस आ रहा है. एक यूजर ने लिखा – "अभी तो खेल कर फुरसत हुए थे, दोबारा शुरू?" वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा – "कितना केबीसी खिलाओगे? अभी तो लास्ट सीजन खत्म हुआ था!"

बिग बी के एनर्जीफुल प्रोमो पर फैंस फिदा

शो के इस प्रोमो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अमिताभ बच्चन की दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनकी आइकॉनिक आवाज और अनोखा अंदाज हर बार की तरह दर्शकों को खूब लुभा रहा है.

देखें केबीसी 17 का प्रोमो:

14 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू

अगर आप भी करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं, तो तैयार हो जाइए! केबीसी 17 के रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू होंगे, और यह शो एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर ज्ञान और रोमांच का तड़का लगाएगा.