बिग बॉस 14 में एक दूसरे पर अपना दिल हार बैठे एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) अब घर के बाहर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल घर के अन्दर एजाज खान और पवित्रा की जोड़ी के बीच खट्टी मिट्ठी नोक झोक देखने को मिलती रही है. लेकिन दोनों अपने प्यार इजहार तब किया जब सनी लियोनी गेस्ट बनकर पहुंची. जहां उन्होंने एजाज के दिल का हाल समझते हुए पवित्रा पुनिया को बुलाया. जिसके बाद दोनों की केमिस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया. अब शो भले ही खत्म हो चुका है लेकिन दोनों के बीच का रिश्ता पहले से और मजबूत होता दिखाई दे रहा है.
एजाज और पवित्रा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. ऐसे अब एजाज खान ने पवित्रा के साथ बेहद ही रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. जहां पवित्रा एजाज के गले लगती दिखाई दे रही हैं. इस फोटोज को शेयर करते हुए एजाज ने लिखा कि आई लव यू, 1 मिलियन.
तो वही दूसरी तरफ पवित्रा ने एजाज पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि आई लव यू खानसाहब. देखिए ये पोस्ट.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि पवित्रा पुनिया ने कुछ दिन पहले ट्रोल की क्लास लगाईं थी. क्योंकि उन्होंने एजाज के रिश्ते पर सवाल उठाया था. आपको बता दे कि बिग बॉस 14 एजाज खान अच्छा गेम खेल रहें थे. लेकिन पुराने कमिटमेंट के चलते उन्हें घर से बाहर आना पड़ा था. जिसके बाद देवोलिना उनकी प्रॉक्सी बनकर घर में गई थी.