Eijaz Khan and Pavitra Punia To Call It Quits: बिग बॉस के घर में अक्सर प्यार के परचम लहराते हैं, लेकिन ये परचम कितने दिन टिकते हैं, कहना मुश्किल होता है. अब एक और ऐसी खबर सामने आ रही है, जो बिग बॉस 14 के दर्शकों को निराश कर सकती है. खबर है कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया, जिनकी लव स्टोरी इसी शो में शुरू हुई थी, ने अब अलग होने का फैसला कर लिया है. Himanshi Khurana ने ट्विटर को अलविदा कहने से पहले शेयर की Asim Riaz के साथ हुई चैट, बोलीं - 'ये मेरा आखिरी और फाइनल स्टेटमेंट है'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजाज और पवित्रा के रिश्ते में पिछले कुछ महीनों से तनाव चल रहा था. दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई है, जिसके चलते उन्होंने अब अलग-अलग रहने का फैसला लिया है. हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
After BB13's Asim Riaz & Himanshi Khurana, BB14's Eijaz Khan & Pavitra Punia decide to BREAK UP?
Eijaz Khan & Pavitra Punia started their love story in Bigg Boss 14 house. They had a strong relationship of 3 years & were also living with each other. According to media reports,… pic.twitter.com/VA51oy8FK0
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 13, 2023
एजाज और पवित्रा के फैंस के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं है. बिग बॉस 14 में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. शो के बाद भी ये दोनों साथ में रह रहे थे और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते थे. लेकिन, अब उनकी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी एक-दूसरे के साथ फोटो नदारद हैं, जिसने ब्रेकअप की अफवाहों को और हवा दी है.
अभी यह देखना बाकी है कि क्या ये खबरें सच साबित होंगी या फिर ये सिर्फ अफवाहें हैं. लेकिन, इतना तो तय है कि बिग बॉस का प्यार एक बार फिर टूटता हुआ दिख रहा है.