Himanshi Khurana ने ट्विटर को अलविदा कहने से पहले शेयर की Asim Riaz के साथ हुई चैट, बोलीं - 'ये मेरा आखिरी और फाइनल स्टेटमेंट है'
Himanshi Khurana and Asim Riaz (Photo Credits: Instagram)

Himanshi Khurana and Asim Riaz Breakup: बीते दो दिनों से हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की ब्रेकअप की खबरें मीडिया में तेजी से घूम रही हैं. साथ ही इन दोनों को सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है. हिमाशी खुराना ने परेशान होकर सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) को भी अलविदा कह दिया है, पर उससे पहले उन्होंने आसिम रियाज के साथ हुई चैट सोश मीडिया पर लीक कर दी है. Asim Riaz- Himanshi Khurana Separation: आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का हुआ ब्रेकअप, धर्म की वजह से अलग हुए रास्ते

सोशल मीडिया यूजर्स लगातार यह कह रहे थे कि हिमांशी खुराना ने आसिम के साथ ब्रेकअप का असली कारण नहीं बताया और धर्म का कार्ड खेल रही हैं. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी आखिरी पोस्ट करते हुए चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, यह मेरा अखिरी और फायनल स्टेटमेंट है, जिसके जरिए मैं आप सब को क्लियर करना चाहती हूं कि मैं एक धर्मनिरपेक्ष इंसान हूं. मैं किसी भी धर्म का अपमान नहीं करती. मैंने बस अपना धर्म चुना है. अगर मैं ये नहीं चाहती कि आपमें से कोई भी उसे (आसिम रियाज) को ब्रेकअप के लिए ब्लेम करे, तो मैं ये भी नहीं चाहती कि मेरे खिलाफ कोई बकवास करे. मैं अपने पास्ट रिश्ते में चुप थी इसलिए मैंने सारा ब्लेम खुद पर लिया. यहां भी मैंने वही करने की कोशिश की, लेकिन माफ करना लोगों ने इसे अलग तरीके से समझा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HT City (@htcity)

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस 13 के समय हुई थी, जिसके बाद ये दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे. पर 4 साल के बाद यह रिश्ता ब्रेकअप की ओर बढ़ चला. हालांकि बीच बीच में खबरें आई थी कि हिमांशी और आसिम के बीच सब सही नहीं चल रहा. पर जब फैंस ने इन दोनों को साथ में देखा तो ऐसा लगा कि सब ठीक हो गया है.