![Asim Riaz के भाई उमर रियाज लेंगे Bigg Boss 15 में एंट्री, असीम ने फोटो की शेयर Asim Riaz के भाई उमर रियाज लेंगे Bigg Boss 15 में एंट्री, असीम ने फोटो की शेयर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/09/asim-riaz-1-380x214.jpg)
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की शुरुआत होने जा रही हैं. हर बार की तरह इस बार भी घर में कौन कौन से कंटेस्टेंटस इसका हिस्सा होंगे इसे लेकर खबरों का बाजार गर्म हो गया है. लेकिन अब कुछ नाम कन्फर्म हो चुके हैं जो बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने जा रहें हैं. जिसमें उमर रियाज, डोनल बिष्ट, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने जा रहें हैं. ऐसे में उमर रियाज के भाई असीम ने सोशल मीडिया पर भाई की फोटो शेयर करके बधाई दी है.
असीम रियाज ने उमर के साथ एक फोटो की शेयर है.जिसके साथ उन्होंने लिखा कि बिग बॉस. अब असीम के इस पोस्ट को फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहें हैं. आप भी देखिए उनका ये पोस्ट.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/09/asim-riaz.jpg)
आपको बता दे कि 3 अक्टूबर से बिग बॉस 15 की शुरुआत होने जा रही है. नागपुर में मीडिया संग हुई मुलाक़ात में मेकर्स ने बताया कि शो में उमर रियाज और डोनल बिष्ट भी इसका हिस्सा बनने जा रही हैं. जबकि बिग बॉस ओटीटी से प्रतीक, निशांत और शमिता इसका हिस्सा बनेंगे.
इससे पहले सलमान खान ने जारी अपनी एक बयान में बिग बॉस को लेकर कई अहम् बातें कहीं हैं. सलमान ने कहा है कि बिग बॉस अकेला ऐसा रिश्ता है मेरा जो इतना लंबा चला है. वरना मेरे रिश्ते छोड़िए जाने दीजिए. इस मौके पर सलमान खान ने अपनी सैलरी को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं हर बार मेकर्स को कहता हूं कि मैं इतनी मेहनत कर रहा हूं. उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए और मेरी फीस बढानी चाहिए. लेकिन कोई नहीं सुन रहा है. मैं चाहता हूं कि वो दिन आए जब वो कहें हम आपकी सैलरी बढ़ा रहें हैं और मैं कहूं की नहीं रहने दो. क्या आपको लगता है कि ऐसा कभी होगा?