गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया को Eijaz Khan ने दिया खास तोहफा, पैपराजी के सामने एक्ट्रेस ने दिखाए नखरे
एजाज ने पवित्रा के जन्मदिन पर घड़ी की गिफ्ट (Image Credit: Yogen Shah)

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से परवान चढ़ी पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) की दोस्ती देखते ही देखते प्यार में बदल चुकी है. जिसका खुलासा एजाज ने खुद बिग बॉस के घर में ही किया था. सनी लियोनी के सामने एजाज ने पवित्रा से अपने प्यार का इजहार किया था जिसके बाद घर में पहुंची पवित्रा को देख एजाज हैरान रह गए. घर से बाहर आने के बाद भी एजाज और पवित्रा का ये रोमांस सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलता रहता है. दोनों आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. ऐसे में अब पवित्रा के जन्म पर एजाज खान ने एक खास तोहफा गिफ्ट दिया है.

दरअसल 22 अप्रैल को पैपराजी ने पवित्रा और एजाज को एक साथ स्पॉट किया. इस दौरान पवित्रा अपने हाथ की घड़ी फ्लानट करती दिखाई दी. जाहिर है ये एजाज की तरफ से उन्हें मिला खास तोहफा है. इस दौरान पवित्रा की ख़ुशी देखते ही बन रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

इससे पहले एजाज ने अपने सोशल मीडिया पर पवित्रा की गुब्बारों के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा कि हैप्पी बर्थडे बेबी. मुस्कुराते रहो. चमकते रहो. मैं तुमसे प्यार करता हूं.

वेल एजाज और पवित्रा की क्यूट तस्वीरों को देखने के बाद इनके फैंस खुशी से फूले नहीं समां रहे होंगे.