बिग बॉस फेम एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) आए दिन चर्चा में रहते हैं. घर के अन्दर शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी घर के बाहर भी खूब देखने को मिल रही है. फिर चाहे कोई पार्टी हो या फंक्शन एजाज और पवित्रा साथ साथ कपल गोल देते दिखाई देते हैं. पिछले कुछ समय से दोनों के शादी की भी चर्चा खूब देखने को मिल रही हैं. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए एजाज खान ने अब चुप्पी तोड़ी है. अपने इस इंटरव्यू में एजाज ने पर्सनल डिटेल देने से साफ मना कर दिया है.
एजाज ने अपने इंटरव्यू में कहा कि ये अब सार्वजिनक शादी की तरह है. हमारे जीवन में जो भी चल रहा है उसे सभी के साथ शेयर करना पड़ रहा है, मुझे ये बताना पड़ रहा है कि हम कहां रह रहे हैं चाहे हम साथ रहें. मैं पवित्रा को सिक्योर करना चाहता हूं. मैं दुनिया को दिखाना चाहता हूं कि मेरे इरादे पवित्र हैं. लेकिन अब मैं अपनी बातें निजी रखना चाहता हूं. चाहे कुछ भी हो. हम इस पर तारीख नहीं डालना चाहते हैं. मैं लोगों को नहीं बताना चाहता हूं कि हम क्या करने जा रहे हैं. जो भी होगा आप सभी को पता चल जाएगा.
तो वहीं पवित्रा ने भी अपने एक बयान में कहा कि एजाज से मिलने के बाद जिंदगी में एक ठहराव आया है. बिग बॉस के घर में रहकर आटे दाल का भाव समझ में आ गया है.