बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में आए दिन नया नया तमाशा देखने को मिलता रहता है. लेकिन अब बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंटस अब इमोशनल होते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल बिग बॉस ने घर के सभी कंटेस्टेंटस को एक ऐसा मौका दिया है जिससे वो स्टोन जीतकर गेम में आगे बने रह सकते हैं. इस टास्क में सभी को खुद से जुड़ा हुआ ऐसा खुलासा करना है जिसके बारे में दुनिया नहीं जानती. बिग बॉस के नए प्रोमो में जैस्मिन भसीन और एजाज खान (Eijaz Khan) खुद को लेकर खुलासा करते दिखाई दे रही हैं. हालांकि इस दौरान दोनों इमोशनल हो जाते हैं. जिसके बाद वो रोने लग जाते हैं.
हालांकि जैस्मिन और एजाज खुद को लेकर कौन सा खुलासा करते हैं ये तो वीडियो में साफ़ नहीं हो पाता है. लेकिन इनके खुलासे देखकर घर वाले जरूर इमोशनल हो जाते हैं. लेकिन इस प्रोमो में सबसे खास बात ये होती है कि एजाज के खुलासे के बाद कविता कौशिक भी इमोशनल होकर रो पड़ती हैं. जिसके बाद वो एजाज को अपने कंधे का सहारा देती हैं जहां एजाज फूट-फूटकर रोने लग जाते हैं.
View this post on Instagram
वेल वीडियो में एजाज टच को लेकर कोई बात कहते हैं. जिसके बाद इसके लिए वो अपने पिता से इसके लिए माफी मांगते हैं. हालांकि वो किस बात को लेकर इतने बिफर कर रो पड़े इसका पता आने वाले एपिसोड से होगा.