![Bigg Boss 13: घर में सिद्धार्थ शुक्ला का बर्ताव देख भड़के समीर सोनी और अर्चना पूरण सिंह, ऐसी लगाई क्लास Bigg Boss 13: घर में सिद्धार्थ शुक्ला का बर्ताव देख भड़के समीर सोनी और अर्चना पूरण सिंह, ऐसी लगाई क्लास](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/02/Bigg-Boss-380x214.jpg)
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) खत्म होने में अब महज 4 दिन ही बचे हैं. इस फिनाले वीक में अब भी 7 कंटेस्टेंट दौड़ में बने हुए हैं. हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज और शहनाज गिल को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन शो के फिनाले कुछ समय पहले अब सिद्धार्थ शुक्ला पर टीवी इंडस्ट्री के दो बड़े नामों ने हमला बोला है. दरअसल बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के गेम देखकर समीर सोनी और अर्चना पूरण सिंह काफी अपसेट हैं. ऐसे में दोनों ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के खिलाफ हमला बोला है.
समीर सोनी ने इंस्टाग्राम पर आरती सिंह के साथ फोटो शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. जहां समीर ने उम्मीद जताई की ये शो आरती जीते. इसे साथ ही उन्होंने लिखा कि अगर सिद्धार्थ ये शो जीतता है तो एक बेहद ही गलत मिसाल पेश होगी. क्योंकि कोई भी शो या गेम शालीनता और क्लास के उपर नहीं जा सकता. शो में जिस तरह उसने आरती को गाली दी अगर ऐसा मैं करता तो मेरी मां मुझे थप्पड़ मारकर शो से बाहर कर देती. इसके साथ ही सोनी ने शो में अपने पुराने दिनों को भी याद करते हुए कहा कि हमारे समय में ऐसी चीजें नहीं होती थी.
समीर के पोस्ट को देखने के बाद अर्चना पूरण सिंह ने भी उनकी बातों से सहमती जाहिर करते हुए कहा कि सिद्धार्थ एक जर्क है. उसका शो जीतना एक झटके जैसा होगा. ऐसे इंसान के साथ खड़ा नहीं रहा जा सकता.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/02/archana.jpg)
आपको बता दे कि घर में सिद्धार्थ का बर्ताव कई कंटेस्टेंटस के साथ काफी अशोभनीय रहा है. हालांकि उनके बर्ताव को जीतने लोग गलत बताते है सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट करने वाले भी काफी हैं.