बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में इस समय घर के अंदर कई नए पुराने लोगों की एंट्री हुई है. जिसके चलते घर का पूरा माहौल बदल चुका है. इस बीच घर में असीम का कनेक्शन बनकर आई हिमांशी खुराना ने बाहर की कई बातें की हैं. हिमांशी ने असीम और विशाल को बताया कि घर में रश्मि और सिद्धार्थ की बढती दोस्ती को देख बाहर अरहान खुश नहीं है. उन्हें रश्मि से ऐसी उम्मीद नहीं थी. अरहान चाहते थे कि रश्मि उनकर सपोर्ट करे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. लेकिन हिमांशी के इन दावों को अरहान ने गलत बताया है. अरहान के मुताबिक उन्हें रश्मि और सिद्धार्थ की दोस्ती से कोई परेशानी नहीं है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में अरहान ने कहा कि हिमांशी की बातें गलत हैं. सिद्धार्थ और रश्मि की दोस्ती से उन्हें कोई परेशानी नहीं है. ये रश्मि की एक अच्छी स्ट्रैटिजी है. वो अच्छा गेम खेल रही हैं. हिमांशी की बात पर कमेंट करना सही नहीं होगा. ये रश्मि मेरे और हिमांशी के बीच की बात है. वैसे उसने रश्मि को गलत दिखाने की कोशिश नहीं की है. हम सब एक अच्छे दोस्त हैं. रही बात दोनों के दोस्ती की तो रश्मि को अच्छे से पता है कि उसे किस्से दोस्ती करनी है या नहीं करनी.
वैसे आपको बता दे कि वीकेंड का वार के एपिसोड में सलमान खान हिमांशी को फटकार लगाते हुए घर के बाहर की बातें करने का आरोप लगाते हैं. जिसके बाद वो सभी को हिमांशी को फुटेज भी दिखाते हैं. जिसके चलते रश्मि अपसेट हो जाती हैं.