Bigg Boss 12: रोमिल चौधरी और सृष्टि रोडे पर भड़की दीपिका कक्कड़, सइयां और भइया को लेकर किया था मजाक
रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़ और सृष्टि रोडे (Photo Credits: Twitter)

'बिग बॉस 12' में अभी तक दीपिका कक्कड़ का गेम दर्शकों को काफी पसंद आया है. अभी तक ऐसा बहुत कम हुआ है जब दीपिका को किसी पर गुस्सा आया हो लेकिन रविवार के एपिसोड में दीपिका रोमिल और सृष्टि पर भड़कती हुई नजर आई. दरअसल, कल के एपिसोड में फराह खान घर के अंदर गई थी. उन्होंने घरवालों के साथ जमकर मस्ती की. फराह ने सृष्टि और रोमिल को अपना चैट शो पूरा करने को कहा क्योंकि बिग बॉस ने पहले वह टास्क रद्ध कर दिया था. इस चैट शो के दौरान रोमिल और सृष्टि ने दीपिका को लेकर एक ऐसा मजाक किया जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

इस टास्क में सृष्टि ने दीपिका का मुखौटा लगा रखा था. रोमिल उनसे सइयां और भइया को लेकर एक सवाल पूछते हैं. इसका जवाब देते हुए सृष्टि ने कहा कि, "सइयां मेरे तन-मन में हैं लेकिन भइया मेरे धन-धन में हैं." सृष्टि के इस बयान को सुन दीपिका आग बबूला हो जाती हैं लेकिन वह उस समय कोई प्रतिक्रिया नहीं देती हैं. बाद में जब फराह घर से चली जाती हैं, तब दीपिका रोमिल और सृष्टि पर जमकर भड़कती हैं.

दीपिका कहती हैं कि,"तुम होते कौन हो इस तरह का मजाक करने वाले. तुम्हें यह अधिकार किसने दिया. मेरे पति मेरी जिंदगी हैं." साथ ही वह यह भी कहती हैं कि श्रीसंत उनके भाई और उन्हें उन पर गर्व हैं.

बता दें कि इस हफ्ते सलमान खान ने शिवाशीष को बिग बॉस के घर से निष्कासित कर दिया था. शिवाशीष ने बिग बॉस के घर के नियमों का उल्लंघन किया था और इसलिए उनको यह सजा दी गई.  यह भी पढ़ें:-  Bigg Boss 12: अनूप और जसलीन के ब्रेक अप से बेहद खुश है यह शख्स, रिश्ता तोड़ने के लिए घर के अंदर जाने की जताई थी ख्वाहिश