Bigg Boss 12: अनूप और जसलीन के ब्रेक अप से बेहद खुश है यह शख्स, रिश्ता तोड़ने के लिए घर के अंदर जाने की जताई थी ख्वाहिश
अनूप जलोटा और जसलीन मथारू (Photo Credits : Facebook)

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. घर के अंदर भी दोनों काफी करीब नजर आ रहे थे. हाल ही में एक एपिसोड में जसलीन को अनूप जलोटा के गालों पर किस करते हुए भी देखा गया था. दोनों का रिश्ता सच्चा लग रहा था पर बिग बॉस के एक टास्क ने दोनों के बीच दरार पैदा कर दी है. अनूप जलोटा ने जसलीन के साथ अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है. दोनों के ब्रेकअप से जहां फैन्स को एक झटका लगा है, वहीं एक शख्स ऐसा भी है जो इन दोनों के ब्रेकअप से काफी खुश है. यहां तक कि दोनों के रिश्ते को तोड़ने के लिए उन्होंने घर में एंट्री लेने की कोशिश भी की थी.

एबीपी न्यूज से बात करते हुए जसलीन के पिता केसर मथारू ने कहा कि, "एपिसोड के टेलिकास्ट से एक दिन पहले ही मैंने इस टास्क का एक वीडियो देखा था. तभी मुझे लगा था कि जसलीन यह टास्क नहीं करेंगी. मैंने अपने घर के सदस्यों से भी कहा था कि ऐसा करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. जैसा मैंने सोचा था, वैसा ही हुआ."

खबरों की माने तो जसलीन के पिता ने घर के अन्दर जाने की कोशिश भी की थी. उन्होंने इस बारे में शो के निर्माता से बात भी की लेकिन उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी गई. स्पॉट बॉय डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक केसर मथारू घर के अंदर जाकर जसलीन को समझाना चाहते थे कि वो अनूप जलोटा के करीब न आएं.