अर्जुन बिजलानी अपनी डिजिटल डेब्यू के लिए उत्साहित, वेब सीरीज 'छब्बीस ग्यारह' में आएंगे नजर
अर्जुन बिजलानी (Photo Credits: Instagram)

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) इन दिनों वेब सीरीज की आगामी श्रृंखला 'छब्बीस ग्यारह' (Chabbis Gyarah) के लिए शूटिंग कर रहे हैं जो संदीप उन्नीथन की पुस्तक 'ब्लैक टॉर्नेडो: द थ्री सीज ऑफ मुंबई 26/11' पर आधारित है. आठ-एपिसोड की यह श्रृंखला अनकही कहानियों को उजागर करती है और 26 नवंबर 2008 को मुंबई में लंबे समय तक चले आतंकी घेराबंदी के दरमियान विभिन्न घटनाओं का वर्णन करने वाली सच्ची कहानी पर आधारित है.

अर्जुन इस सीरीज में एनएसजी कमांडो की भूमिका निभा रहे है जिन्होंने कई बंधकों की जान बचाई थी और इस पूरे मिशन का नेतृत्व करने वाले वे एक सच्चे हीरो थे. इस सीरीज के बारे में बात करते हुए अर्जुन कहते है मैं वेब सीरीज के ऑपरेशन टेरर 'छब्बीस ग्यारह' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं.

यह भी पढ़ें : Cannes Film Festival 2019: पत्रकार ने उड़ाया हिना खान का मजाक तो भड़के अर्जुन बिजलानी-करणवीर बोहरा, सरेआम लगाई फटकार

जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो, 26/11 के दौरान हुई कई घटनाओं ने मुझे झंझोड़ कर रख दिया, जिनके बारे में मुझे अभी तक पता नहीं था. स्क्रिप्ट बेहद दिलचस्प है जिससे दर्शक निश्चित रूप से जुड़ा महसूस करेंगे. एक अभिनेता के रूप में, खुद को सुदृढ़ रखना महत्वपूर्ण है और मेरी भूमिका उल्लेखनीय और चुनौतीपूर्ण है.

कोंटीलो पिक्चर्स (प्रमुख कंटेंट पॉवरहाउस) के अभिमन्यु सिंह द्वारा निर्मित और मैथ्यू लेटविलेर द्वारा सह-निर्मित और निर्देशित इस सीरीज में, सपनों की नगरी कहे जाने वाली मुंबई की त्रासदी कहानी प्रस्तुत की जाएगी.

'छब्बीस ग्यारह' में पूरी घटना से जुड़े अज्ञात तथ्यों को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. इस रौंगटे खड़े कर देने वाली थ्रिलर सीरीज में विवेक दहिया, सिड मक्कार, तारा अलीशा बेरी, खालिदा जान, ज्योति गौबा, रोशनी सहोता, सुजैन बर्नर्ट, नरेन कुमार और जेसन शाह स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.