मुंबई, 16 अक्टूबर : 'जी कॉमेडी शो' ('Zee Comedy Show') के वीकेंड एपिसोड में संगीतकार और गायक अनु मलिक (Anu Malik) ने अपने नाम के पीछे का राज साझा किया है. अनु मलिक का असली नाम अनवर सरदार मलिक है. आशा भोंसले ने ही उनके माता-पिता, प्रसिद्ध संगीतकार सरदार मलिक और उनकी पत्नी बिलकिस को सुझाव दिया था कि वे उन्हें अनु नाम से पुकारा करें.
उन्होंने कॉमेडियन डॉ संकेत भोसले द्वारा उनके नाम के बारे में पूछने के बाद पूरी कहानी साझा की. अनु मलिक ने खुलासा किया कि जब मैं बच्चा था, तो आशा भोसले जी हमारे घर आई थीं और उन्होंने मेरे पिता से पूछा कि क्या वह मुझे अनु कह सकती हैं. यह भी पढ़े: KBC 13 की पुरस्कार राशि के साथ, Farah Khan ने जुटाए एसएमए वाले बच्चे के लिए 16 करोड़ रुपये
मेरी मां भी वहां थीं. मेरी मां ने सभी को बताया कि आशाजी ने ऐसा कहा है. उस दिन से, हर कोई मुझे अनु मलिक के नाम से बुलाने व जानने लगा. यहां तक कि मेरे माता-पिता भी मुझसे अनु कहते थे.'जी कॉमेडी शो' जी टीवी पर प्रसारित होता है.













QuickLY