Mumbai: एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के पुणे स्थित फार्म हाउस में चोरी और तोड़फोड़, कैश और कीमती सामान ले उड़े चोर, VIDEO आया सामने
Credit-(Instagram)

मुंबई, महाराष्ट्र: बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के पुणे जिले के मावल में स्थित फार्महाउस में चोरी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने बंगले का दरवाजा और अंदर का सामान भी तोड़फोड़ किया.चोरी को अंजाम देने से पहले सभी सुरक्षा कैमरों को तोड़ दिया गया, ताकि चोरों की पहचान न हो सके. पुलिस को आशंका है कि यह पूरी घटना पूर्व नियोजित और योजनाबद्ध थी.घटना के दिन सुबह संगीता दो नौकरों के साथ फार्महाउस पहुंचीं. उन्होंने देखा कि मुख्य गेट को जबरन तोड़ा गया है और भीतर सभी कमरों में तोड़फोड़ की गई थी. बताया जा रहा है की करीब 50 हजार रूपए कैश भी चुरा लिए गए है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:मुंबई: ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट कशिश कपूर के घर चोरी, 4.5 लाख रुपये गायब, नौकर के खिलाफ FIR दर्ज

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के बंगले में चोरी

टीवी से लेकर फर्नीचर का किया नुकसान

पुलिस के अनुसार, चोरों ने एक टीवी चुरा लिया, जबकि दूसरा टूटा हुआ मिला. घर के फर्नीचर, बेड और फ्रिज को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. ऊपरी मंज़िल पर आग के निशान भी पाए गए हैं, जिससे अंदेशा है कि वहां कुछ जलाया गया होगा.

पुलिस ने शुरू की जांच

लोणावला ग्रामीण थाना प्रभारी दिनेश तायड़े ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और पंचनामा के बाद एफआईआर दर्ज की जा रही है. चोरों की तलाश के लिए स्थानीय पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.इस मामले में संगीता के करीबी सहयोगी मोहम्मद मुजीब खान ने शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि पुणे ग्रामीण एसपी संदीप गिल और उनकी टीम ने उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है.