शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के जीवन पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) अपनी रिलीज को तैयार है. आज फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म से सॉन्ग 'आया रे ठाकरे' रिलीज कर दिया है. इस सॉन्ग में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बालासाहेब ठाकरे के स्टाइल और उनकी वेशभूषा में ढले हुए नजर आ रहे हैं. ये सॉन्ग बालासाहेब और उनके जज्बे को सलाम करती है.
इस गाने को शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्विटर पर शेयर किया है. बता दें कि संजय ने ही इस बायोपिक फिल्म को लिखा है. इस फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे (Abhijit Panse) ने किया है. फिल्म के इस गाने में बालासाहेब का महिमामंडन किया गया है. सॉन्ग में नवाज पूरी तरह से बालासाहेब के अंदाज में ही ढले हुए दिख रहे हैं.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 11, 2019
wait is over!
music launch just a few minutes away. #AayaReThackeray #ThackerayTheFilm pic.twitter.com/0gZIGGv1yZ
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 12, 2019
फिल्म के म्यूजिक के बारे में बात करते हुए नवाज ने कहा, "इस फिल्म का म्यूजिक जबरदस्त है. मैंने सॉन्ग की शूटिंग के दौरान इसे पूरी तरह से नहीं सुना था लेकिन इसका फाइनल आउटकम लाजवाब है. मैंने इस बढ़िया एंथम की उम्मीद नहीं की थी. मैंने इस रोल के लिए काफी मेहनत की थी लेकिन मैं फिल्म की रिलीज के पहले अपने सारे कार्ड्स नहीं खोलना चाहता."
आपको बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. फिल्म के ट्रेलर को इंटरनेट पर दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला है. ये फिल्म आनेवाली 25 जनवरी, 2019 को रिलीज हो रही है.