Rajinikanth admitted to Hospital: रजनीकांत की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में हुए भर्ती
सुपरस्टार रजनीकांत (Photo Credit- PTI)

भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की तबीयत को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) की शिकायत के बाद उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद अस्पताल ने स्टेटमेंट जारी करके उनकी तबीयत के बारे में सभी को रूबरू करवाया है. इस स्टेटमेंट में बताया गया है कि मिस्टर रजनीकांत आज सुबह अस्पताल में एडमिट हुए. वो फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद में पिछले 10 दिनों से थे.

स्टेटमेंट में आगे बताया गया है कि सेट के कई लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं, लेकिन 22 दिसंबर को हुए टेस्ट में रजनीकांत की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद से ही उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा था और तबीयत जांच रहे थे. उनमे कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं. उन्हें अस्पताल में रखा गया और उनकी तबीयत पर नजर रखी जा रही हैं. जब उनका ब्लड प्रेशर सामान्य हो जाएगा तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

ब्लड प्रेशर की शिकायत के अलावा उनमे किसी दूसरे तरह के कोई और लक्षण नहीं आए हैं. रजनीकांत फिल्म ‘‘अन्नाथे’ की शूटिंग कर रहे थे. जिससे जुड़े चार लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शूटिंग रोक दी गई है.