Chiranjeevi's Brother Naga Babu Tests Positive For COVID-19: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के भाई नागा बाबू कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. नागा बाबु ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. अपने इस पोस्ट से नागा बाबु ने हर उस व्यक्ति को हौंसला दिया है जो इस बीमारी से संक्रमित हैं. उन्होंने कहा कि ये एक मुश्किल दौर जरूर है लेकिन वो स्वस्थ होकर लौटेंगे और प्लाज्मा डोनर बनेंगे.
नागा बाबू ने इंस्टाग्राम पर फोटो फोटो शेयर किया है जिसमें लिखा था, "एक इन्फेक्शन हमेशा आपकी पीड़ा का कारण नहीं हो सकता है, आप इसे एक मौके के रूप में भी परिवर्तित कर सकते हैं ताकि आप अन्य लोगों की मदद कर सकें." अपनी रिपोर्ट को कन्फर्म करते हुए उन्होंने कहा, "कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. इसे संघर्ष करूंगा और प्लाज्मा डोनर बनूंगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2020: प्रीति जिंटा के तीसरे कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी आई नेगेटिव
उनके इस पोस्ट पर कई सारे फैंस ने कमेंट करते हुए उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है तथा उनके लिए प्रार्थना की है. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए चिरंजीवी के दामाद कल्याण देव ने लिखा, "जल्द स्वस्थ हो जाइए नागा बाबाई."
गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले लाखों में पहुंच चुके हैं. तेजी से फैलते इसके संक्रमण के चलते लोगों के बीच भी भय का माहोल है. अब तक कई सारे सेलिब्रिटीज, राजनेता और देशवासी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.