KGF की सफलता के बाद सुपरस्टार Yash के पास लगी ब्रैंड्स की लाइन
केजीएफ स्टार यश (Photo Credits: Facebook)

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'केजीएफ' (KGF) दर्शकों को खूब भाया था. हालांकि फिल्म को एक ब्रांड बनाने में पैन-इंडिया सुपरस्टार यश (Yash) के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है. यश अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए जाने जाते हैं. केजीएफ से पहले भी यश कई ब्रांड्स को एंडोर्स करते आए हैं, लेकिन फिल्म की शानदार सफलता के बाद यश के फैनडैम का प्रसार होता गया, ऐसे में नेस्टरॉन, बीयरडो, विलियन, फ्रीडम एडिबल ऑयल और ए1 स्टील जैसे ब्रांडों को सुपरस्टार द्वारा साइन किया गया है.

यश के एक करीबी सूत्र ने बताया, "यश के पास बहुत सारे ब्रांड थे, लेकिन केजीएफ की रिलीज के बाद से वह ब्रांड  में एक हॉट टॉपिक बन गए हैं। नतीजतन अधिक से अधिक ब्रांड उनकी अपीयरेंस के चलते उनसे संपर्क कर रहे हैं. यह भी पढ़े: KGF 2 FIRST LOOK: फिल्म ‘केजीएफ 2’ से संजय दत्त का हैरतंगेज लुक हुआ रिलीज, जन्मदिन पर एक्टर ने फैंस को दिया सरप्राइज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

अभी तक यश के पास उनके पैन-इंडिया कैंपेन के तहत एक ऑटोमोबाइल ब्रांड और एक फोन ब्रांड से ऑफर हैं, जिन्हें नए साल में लॉन्च किया जाएगा. इस सौदे को लगभग तय कर लिया गया है. 'केजीएफ 2' के साथ यश की लोकप्रियता और उनकी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है."