शौकत कैफी को श्रद्धांजलि देने अमिताभ बच्चन, रेखा सहित पहुंची कई हस्तियां
शौकत कैफी ने निधन पर श्रधांजलि देने पहुंचे कई सेलेब्स (Photo Credits: Instagram)

कल मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) की मां शौकत कैफ़ी (Shaukat Kaifi) का निधन हो गया. 93 वर्षीय शौकत आजमी की पिछले कुछ दिनों तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. वो बढ़ती उम्र से जुड़ी बीमारियां थी. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में भर्ती कराया गया था. लेकिन फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. जिसके बाद अब उनका निधन हो गया. ऐसे में उन्हें श्रधांजलि देने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार पहुंचे.

आज सुबह से शबाना आजमी के घर बॉलीवुड सितारों और उनके दोस्तों के आने का सिलसिला जारी है. ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, रेखा, ऋषि कपूर, उर्मिला मातोंडकर, निर्माता बोनी कपूर, अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा सहित और भी कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

अमिताभ बच्चन 

 

View this post on Instagram

 

@amitabhbachchan Clicked visiting #shabanaazmi 's Residence post her mother #shaukatazmi demise in #Mumbai . #yogenshah @yogenshah_s

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

रेखा 

 

View this post on Instagram

 

#rekhaji Clicked visiting #shabanaazmi 's Residence post her mother #shaukatazmi demise in #Mumbai . #yogenshah @yogenshah_s

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

शबाना आजमी और उनके भाई बाबा आजमी 

रमेश तोरानी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे 

आपको बता दे कि शबाना आजमी की मां शौकत खुद भी बड़ी एक्ट्रेस रही हैं. उन्हें 'उमराव जान', 'बाजार' और 'सलाम बॉम्बे' जैसी यादगार फिल्मों में काम के लिए जाना जाता है. शौकत ने उर्दू के नामी के शायर और गीतकार, दिवंगत कैफी आजमी से शादी रचाई थी. जिनके दो बच्चे है शबाना आजमी और बाबा आजमी जो इंडस्ट्री में एक बड़े सिनेमेटोग्राफर के तौर पर जाने जाते हैं.