#MeToo पर शत्रुघ्न सिन्हा का बयान सुनकर भड़के ट्विटर यूजर्स, अब एक्टर ने सफाई पेश करके कही ये बड़ी बात
शत्रुघ्न सिन्हा (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही में एक बुक लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे जहां उन्होंने मी टू अभियान (Me Too Campaign) पर बात करते हुए बयान दिया था कि वो खुशकिस्मत हैं कि कई तरह के कारनामे करने के बाद भी वो इस आरोप में नहीं फंसे हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि उनके बयान को सही मायनों में लिया जाना चाहिए और वो अपनी पत्नी की बात हमेशा मानते आए हैं जिस वजह से वो आज सुखी हैं. लेकिन अब उनके बयान के चलते इंटरनेट पर कई लोग नाराज हो उठे हैं.

मी टू अभियान पर शत्रुघ्न सिन्हा का बयान सुनकर नाराज ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakul Mehta) ने भी इस बयान के लिए उनकी आलोचना करते हुए ट्वीट किया, "इसे तो कॉफी काउच की जरूरत भी नहीं. ये निंदनीय है."

अब हर तरफ से घिरने के बाद शत्रुघ्न ने कहा, "महिलाओं के सामने कुछ भी बात करने से पुरुष डरते हैं. पता नहीं क्या बोलने से क्या मतलब निकाला जाएगा. मैं मजाक करते हुए वो बयान दिया था क्योंकि मुझे डर है कि किसी भी रूप से कहीं मैं इस विवाद में न फंस जाऊं जो इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में चल रही है. अब देखो किस तरह से नारी प्रोटेक्शन ब्रिगेड मुझे गलत साबित करने में जुट गई है."

शत्रुघ्न ने आगे कहा, "मैं हमेशा से महिलाओं के सम्मान की बात करता हूं और हमेशा उनके हक के लिए खड़ा रहता हूं. मैं इस बात पर जोर देता हूं कि उन्हें हर तरह के सम्मान का हक है. ये मत भूलिए कि मेरे घर पर मेरे पास दो सशक्त महिलाएं हैं. एक मेरी पत्नी पूनम और दूसरी मेरी बेटी सोनाक्षी. मैं, मेरे बेटे लव और कुश इस बात से खुश हैं कि ये हमारे घर की मालकिन हैं."