कार एक्सीडेंट मामला: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी के खिलाफ कैंटर चालक ने दर्ज कराई FIR
सपना चौधरी (Photo Credits: Instagram)

Sapna Choudhary Car Accident Case: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी कानूनी पचड़े में फंसती हुई नजर आ रही हैं. हाल ही में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. लेकिन इस मामले में उनकी और से किसी भी तरह की पुलिस शिकायत नहीं दर्ज कराई गई थी. इस मामले में अब कैंटर चालक ने उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. 25 दिसंबर की रात को सपना और कैंटर का एक्सीडेंट हो गया था.

इस मामले में कैंटर चालक ने कार के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के नंबर प्लेट वाली उस कार की ओनर सपना हैं. लेकिन सपना ने अपने बयान में पुलिस को बताया था कि घटना के दौरान वो कार में मौजूद नहीं थी. इस वजह से वो किसी भी तरह का पुलिस केस नहीं चाह रही थी. लेकिन अब कैंटर चालक ने ही उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.

ये भी पढ़ें: सपना चौधरी स्टेज पर कर रहीं थी डांस, स्टेज पर चढ़ा शख्स और कर दी ऐसी हरकत, देखें Viral Video

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना को लेकर सपना ने बताया था कि वो गाड़ी उनकी ही है जिसका एक्सीडेंट हुआ है. वो 25 दिसंबर की रात को रिकॉर्डिंग स्टूडियो गईं थी जिसके बाद रात के करीब डेढ़ बजे उनके साथ मौजूद एक सिंगर और राइटर ने उन्हें गुरुग्राम (Gurugram) स्थित उनके घर पर उन्हें उतार दिया और गाड़ी ले गए.

गाड़ी में प्रसिद्ध हरयाणवी राइटर गायक वीर साहू भी मौजूद थे. सपना का कहना है कि उनके घर जाने के बाद गाड़ी के साथ क्या हुआ ये उन्हें बाद में पता चला. आपको बता दें कि ये भी कहा जा रहा था कि सपना की गाड़ी में मौजूद लोग शराब के नशे में चूर थे. हालांकि सपना ने इन बातों का पूरी तरह से खंडन किया है.