सलमान खान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने फैंस को दी ईद की बधाई, वीडियो पोस्ट करके कही ये बात
यूलिया वंतूर (Image Credit: ANI/Instagram)

बकरीद (Bakrid) यानी ईद-उल-अजहा (Eid-Al-Adha) का त्योहार आज पूरे देशभर में मनाया जा रहा है. ऐसे में क्या आम और क्या खास हर मुस्लिम भाई बहन अपने चाहनेवालो को बकरी ईद की बधाई दे रहा है. तो वहीं सलमान खान (Salman Khan) की रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर(Iulia Vantur) ने भी सभी फैंस को ईद की मुबारकबाद दी हैं. यूलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर सभी को बधाई दी है.

ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही यूलिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा ईद मुबारक, सभी को ढेर सारा प्यार, रौशनी और खूबसूरत इंसान मिले. आप भी दे देखिए यूलिया का ये खास अंदाज.

 

View this post on Instagram

 

Eid Mubarak! Be blessed with a lot of love, light and beautiful people around #eid #love #iuliavantur

A post shared by Iulia Vantur (@vanturiulia) on

आपको बता दे कि कुछ समय पहले खबर आई थी कि सलमान खान की ये गर्लफ्रेंड जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं. यूलिया 'राधा तू क्यों गोरी मैं क्यों काला' से नजर आएंगी. इस फिल्म में वह भगवान कृष्ण की अनुयायी के रूप में नजर आएंगी. इसका निर्देशन प्रेम आर सोनी करेंगे. जिसकी मथुरा में होनी थी. हालांकि इस फिल्म के बारे में आगे कोई भी जानकारी सामने नहीं आ पाई हैं.

फ़िलहाल यूलिया यूके में हैं जहां वो अपनी गायकी पर और रियाज कर रही है. हाल ही में यूलिया ने अपने सिंगिंग टीचर के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की थी. जिसकी तारीफ में उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था.