सलमान खान ने दबंग 3 के सेट पर मोबाइल फोन ले जाने पर लगाया बैन, ये है फैसले की बड़ी वजह
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) की शूटिंग में व्यस्त है. ये फिल्म पिछले रिलीज हुई दबंग फिल्मों का प्रीक्व्ल होने जा रहा है. मतलब दबंग 3 में सलमान खान इस बार यंग लुक और ओल्ड लुक दोनों में ही नजर आएंगे. वैसे फिल्म से सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का लुक पहले रिविल हो चुका हैं. लेकिन इस बीच सलमान खान ने दबंग 3 के सेट पर मोबाइल फोन (Mobile Phone) ले जाने की पाबंदी लगा दी है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सलमान किस चीज को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.

दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक शूटिंग के दौरान फिल्म दबंग के सेट पर मोबाइल फोन के यूज पर पाबंदी लगा दी गई हैं. क्योंकि सलमान नहीं चाहते है कि सई (Saiee) का लुक बाहर आए. दरअसल महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की बेटी सई सलमान की इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. जिनके डेब्यू का इंतजार काफी लोगों को है. यह भी पढ़े: रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' को लेकर हुआ ये बड़ा फैसला, सलमान खान हैं वजह!

फिल्म में सई को सलमान के लव इंटरेस्ट के रूप में देखा जाएगा और उनका रोल पास्ट स्टोरी में ज्यादा होगा. हालांकि, चुलबुल पांडे के वर्तमान के साथ भी उनके किरदार का कुछ रिश्ता होगा. आपको बता दें कि फिल्म 'दबंग-3' का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं और अरबाज खान इस फिल्म के निर्माता है. यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म 'दबंग' का डायरेक्शन अभिनव कश्यप ने किया था और 'दबंग 2' अरबाज खान के निर्देशन में बनी थी.